दुनिया भर में बैठे किसी भी व्यक्ति को यदि कोई चीज सीखनी होती है तो वह सबसे पहले यूट्यूब ओपन करता है क्योंकि यूट्यूब दुनिया भर का नंबर 1 वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है | यूट्यूब पर कोई भी फ्री में अपना यूट्यूब चैनल बनाकर अपना वीडियो दुनिया भर के लोगों के साथ शेयर कर सकता है| और उसके बदले यूट्यूब आपको पैसा भी देता है| अगर आप भी यूट्यूब में अपना यूट्यूब चैनल बनाना चाहती हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं| इस आर्टिकल में हम प्रोफेशनल यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं (youtube channel kaise banaye) इसके बारे में पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप देने जा रहे हैं |
आज के टाइम में इंटरनेट इतना सस्ता हो गया है कि हर कोई व्यक्ति इंटरनेट के माध्यम से जुड़ा हुआ है तथा प्रतिदिन इंटरनेट के माध्यम से जुड़ता जा रहा है| उनमें से प्रत्येक व्यक्ति अपने मनोरंजन के लिए विभिन्न वीडियो प्लेटफार्म का प्रयोग करता है जिसमें यूट्यूब नंबर एक पर आता है | शुरुआत में कोई भी व्यक्ति यूट्यूब में सिर्फ मनोरंजन या ज्ञान प्राप्त करने आता है लेकिन जब उसको यह पता चलता कि यूट्यूब से पैसे भी कमाए जा सकते हैं और वह पैसे थोड़े बहुत नहीं बल्कि लाखों रुपए हर महीने तक यूट्यूब से कमाए जा सकते हैं | यहां तक कि बहुत सारे लोग यूट्यूब को एक फुल टाइम जॉब की तरह करते हैं और प्रति महीने लाखों रुपए कमाते हैं
इसे भी पढ़े : मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाने के 7 आसान तरीके
आपको जानकर आश्चर्य होगा यूट्यूब पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाला एक सिर्फ 8 साल का बालक है जिसकी हर महीने की कमाई एक करोड़ से ऊपर की है| उस बालक का नाम रेयान है | रेयान अपने चैनल में सिर्फ खिलौनों के बारे में बच्चों को बताते हैं एवं लाभदायक जानकारियां देते हैं |
अगर आप उनके बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप गूगल या यूट्यूब पर सर्च करके देख सकते हैं|
- यूट्यूब चैनल आपको इसलिए बनाना चाहिए अगर आप नीचे दिए गए किसी भी Point के अंतर्गत आते हैं
- यूट्यूब से आप अपने नॉलेज को दुनियाभर के लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं|
- आप अपने बिजनेस को प्रमोट करने या बढ़ाने के लिए भी यूट्यूब चैनल का इस्तेमाल कर सकते हैं
- यूट्यूब चैनल के जरिए आपकी एक पहचान बनती है|
- कैरियर के रूप में यूट्यूब पर चैनल एक अच्छा ऑप्शन है|
- यूट्यूब चैनल पर आप एक रुपए का इन्वेस्टमेंट किए बगैर भी हर महीने लाखों रुपए तक रुपए कमा सकते हैं|
अगर उपरोक्त पांच बिंदुओं में से कोई भी बिंदु आप पर लागू होता है तो आपको अपना यूट्यूब चैनल बनाना चाहिए|
यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आवश्यक चीजें | Essential Things for Youtube Channel
यूट्यूब पर अपना यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपके पास एक मोबाइल या लैपटॉप होना चाहिए| इसके साथ ही एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए |
शुरुआती दौर में आप एक नॉर्मल स्मार्टफोन से शुरुआत कर सकते है और जब आपका यूट्यूब चैनल बड़ा हो जाए और आपकी अच्छी खासी इनकम भी होने लगे तब आप लोग अपने यूट्यूब चैनल के लिए अन्य सहायक उपकरण भी ले सकते हैं जिससे आपको युटुब चैनल के वीडियोस में अच्छी क्वालिटी आ पाए |
यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं स्टेप बाय स्टेप | youtube channel kaise banaye Step by Step
यहां पर मैं आपको यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं (youtube channel kaise banaye) उसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी दे रहा हूं| आप इन स्टेप को ध्यान पूर्वक फॉलो करिएगा
Step-1 सबसे पहले आप www.youtube.com की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं | इसके लिए आप गूगल क्रोम ब्राउज़र या अन्य ब्राउज़र का इस्तेमाल करें | अगर आप मोबाइल में खोल रहे है तो youtube desktop में खोले |

Step-2 अब आपको www.youtube.com पर Login करना है| Login करने के लिए आपके पास एक जीमेल आईडी होनी चाहिए| अगर आपके पास एक जीमेल आईडी नहीं है तो आप पहले एक जीमेल आईडी बना लीजिए उसके बाद लॉगिन करें|
Step-3 उसके बाद दाहिनी ओर स्थित जीमेल अकाउंट के Logo पर क्लिक करें, अब आपके सामने एक Menu खुलकर आएगा| जो नीचे दिए गए फोटो जैसा होगा | अब आपको Create a Channel पर क्लिक करना है |

Step-4 अब आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे|
अगर आप अपना यूट्यूब चैनल गूगल अकाउंट में लगी फोटो और नाम के अनुसार बनाना चाहते हैं तो पहले ऑप्शन (Left Side) पर क्लिक करना है
अगर आप चैनल का नाम (youtube channel name) अपना कोई Custom Name रखना चाहते है या Brand के नाम से youtube channel बनाना चाहते है, और Custom चैनल लोगो लगाना चाहते हैं तब आपको दूसरे लिंक (Right Side) पर क्लिक करना है|

हम आपको सुझाव देंगे कि आप दूसरे लिंक पर क्लिक करें|
Step-5 आप यहां पर आपको अपने चैनल का नाम डालना है, जिस नाम से आप अपना यूट्यूब चैनल बनाना चाहते हैं| इसके बाद नीचे दिए गए सिलेक्शन बॉक्स को टिक करें | फिर Create बटन पर क्लिक कर दें |

बधाई हो दोस्तों, अब आपका यूट्यूब चैनल बन गया है लेकिन अभी कुछ सेटिंग्स करना बाकी है

इसी पेज पर आपको अपना चैनल Logo लगाने का विकल्प मिल जाएगा| अगर आपने अपना चैनल लोगो पहले से बना कर रखा है तो यहां से अपलोड कर सकते हैं | नीचे पेज को स्क्रॉल करेंगे तब आपसे Channel Description पूछा जाएगा | तथा पेज के और नीचे जाने पर आपको अपने सोशल मीडिया Link डालने के लिए कहा जाएगा| अगर आपके पास यह सारी चीजें मौजूद हैं तो वहां पर डालकर सेव Save and Continue में पर क्लिक कर दीजिए अन्यथा Set up Later पर क्लिक करें| अब आपके सामने आपके चैनल का डैशबोर्ड खुल जाएगा, जो नीचे दी गई फोटो की तरह दिखेगा|
मोबाइल से youtube चैनल कैसे बनाये , उसके लिए ये नीचे दिया गया विडियो देख सकते है |
यूट्यूब चैनल जरुरी सेटिंग्स | youtube Channel Basic Settings kaise kare
Youtube चैनल लोगो
आप अपने चैनल के नाम से संबंधित अपना लोगों बना सकते हैं| लोगो बनाते समय इस बात का ध्यान रखें लोगो आपके चैनल के Niche से संबंधित हो तथा Attractive हो |
यूट्यूब चैनल के लिए प्रोफेशनल लोगो कैसे बनाएं, उसके लिए नीचे दिया गया विडियो देखे
यूट्यूब चैनल आर्ट / बैक कवर
एक प्रमोशनल यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपके होटल चैनल में चैनल आर्ट होना जरूरी है | चैनल आर्ट में आप अपने चैनल के बारे में शार्ट में लिख सकते हैं जिससे यदि कोई भी दर्शक आपके चैनल आर्ट को देखता है तो उसको तुरंत पता चल जाए कि आप किस प्रकार की वीडियो बनाते हैं|
प्रोफेशनल युटुब चैनल आर्ट कैसे बनाएं वीडियो, उसके लिए नीचे दिया गया विडियो देखे
यूट्यूब चैनल डिस्क्रिप्शन
यूट्यूब चैनल डिस्क्रिप्शन में आप अपने बारे में तथा अपने चैनल के बारे में विस्तार पूर्वक लिख सकते हैं| एक प्रोफेशनल युटुब चैनल में डिस्क्रिप्शन का होना बहुत जरूरी है| चैनल डिस्क्रिप्शन में किस प्रकार के वीडियो बनाएंगे उसके बारे में , अपने बारे में लिखें, तथा अपने सोशल मीडिया लिंक भी डिस्क्रिप्शन पर डाल दें यदि कोई दर्शक आपसे कांटेक्ट करना चाहता है तो वह तुरंत आपको सोशल मीडिया पर कांटेक्ट कर सके | youtube channel Description में अपनी जीमेल आईडी Gmail ID डालना बिल्कुल भी मत भूलेँ क्योंकि इसी जीमेल आईडी के माध्यम से बहुत सी कंपनियां आपसे एडवर्टाइज या प्रमोशन करवाने के लिए कांटेक्ट करती हैं जिसमें आप की अच्छी खासी Earning हो जाती है|

उपरोक्त फोटो को देखकर आप लोगों अपने यूट्यूब चैनल लोगो, अपने युटुब चैनल आर्ट तथा यूट्यूब चैनल डिस्क्रिप्शन को लगा सकते हैं | यदि किस में आपको कोई समस्या आती है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को भी देख सकते हैं| इसके अलावा बहुत ही जरूरी सेटिंग्स जो आपके चैनल के लिए बहुत जरूरी है वह भी इस वीडियो को देखकर कर ले
क्या दोस्तों यहाँ तक youtube channel kaise banaye आर्टिकल पसंद आया ? अगर हाँ तो अब आगे बढ़ते है और जानते है की अपने youtube चैनल में विडियो कैसे अपलोड करे
चैनल में वीडियो कैसे अपलोड करें | Youtube me Video Kaise Upload Kare
अपने यूट्यूब चैनल में वीडियो अपलोड करने के लिए अब लोगों को नीचे दी गई फोटो के अनुसार + चिन्ह पर क्लिक करने के बाद Upload Video पर क्लिक करें

अब आप को सेलेक्ट फाइल ऑप्शन में जाकर के अपने वीडियो को सेलेक्ट करना है|

इसके बाद आपके वीडियो की अपलोडिंग शुरू हो जाएगी | वीडियो अपलोडिंग का प्रोग्रेस बार आप नीचे देख सकते हैं कि कितना वीडियो अभी तक आपका अपलोड हुआ है| Progress bar 100% होते ही आपका वीडियो अपलोड हो जाएगा उसके बाद कुछ समय आपके वीडियो की Processing में लगेगा| वीडियो पूरी तरह प्रोसेस हो जाने के बाद आप अपने वीडियो को यूट्यूब पर पब्लिश कर सकते हैं| लेकिन यहां पर आपको ध्यान यह देना है वीडियो पब्लिश करने से पहले आपको वीडियो टाइटल, वीडियो डिस्क्रिप्शन, थंबनेल एवं टैग अच्छे से डालना है फिर पब्लिश करना है |

Video Title
वीडियो टाइटल में आपको वीडियो से संबंधित संक्षेप में लिखना है | जिसके बारे में आप का वीडियो है उसके बारे में अधिकतम 100 शब्दों में वीडियो टाइटल मे लिख सकते हैं
Video Description
वीडियो Description के अंतर्गत आपको अपने वीडियो से संबंधित जानकारी डिटेल में लिखनी है| जिससे आपके दर्शक को वीडियो टाइटल पढ़कर समझ में आ जाए कि आपने वीडियो में क्या बताया है , वीडियो टाइटल में आप अधिकतम 5000 शब्द तक लिख सकते हैं| जितना ज्यादा अपने वीडियो के बारे में आप वीडियो डिस्क्रिप्शन में लिखेंगे उतना ज्यादा चांस है कि आपका वीडियो सर्च रिजल्ट में आए, लेकिन वीडियो का सर्च रिजल्ट में आना, वीडियो की क्वालिटी, वीडियो के परफारमेंस, आपके चैनल के वॉच टाइम एवं अन्य चीजों पर भी डिपेंड करता है
Video Thumbnail
वीडियो थंबनेल किसी वीडियो के ऊपर दिखने वाला पोस्टर होता है जो आप अधिकतर सभी के यूट्यूब वीडियो में देखते हैं | जब आप अपना वीडियो यूट्यूब चैनल पर अपलोड करते हैं तब बाय डिफॉल्ट यूट्यूब आपको अलग अलग 3 Thambnail क्रिएट करके देता है, लेकिन अगर आप वीडियो से संबंधित कोई कस्टम थंबनेल लगाना चाहते हैं तो आप यहां पर अलग से एक थंबनेल बनाकर लगा सकते हैं जिससे आपके Video पर Views आने के चांस ज्यादा होते हैं|
Video Tag
किसी भी यूट्यूब वीडियो मे Tag का रोल काफी इंपोर्टेंट होता है| टैग वह Keyword होता है जिसको अधिकतर लोग यूट्यूब पर डालकर सर्च करते हैं| कोशिश करें कि अपने वीडियो में संबंधित 5-6 Keyword जरूर डालें |
वीडियो Process होने और टाइटल, डिस्क्रिप्शन, थम्बनेल & टैग लगाने के बाद, अब आपको वीडियो कब पब्लिश करना है उसका ऑप्शन दिखाई देगा| यहाँ आपको चार ऑप्शन दिखाई देंगे
- Private
- Unlisted
- Public
- Schedule

अब बारी-बारी से इन चारों को समझ लेते हैं|
youtube वीडियो पब्लिश कैसे करे | Youtube Video Publish Kaise Kare
Private
अपनी वीडियो को अगर आप प्राइवेट पर रखते हैं तो यह वीडियो सिर्फ आपको ही दिखेगा और किसी भी Viewer को यह वीडियो नहीं दिखेगा| अतः किसी भी वीडियो को प्राइवेट तभी करें जब वह वीडियो आप अन्य लोगों को नहीं दिखाना चाहते हैं
Unlisted
अगर आप अपने वीडियो को unlisted करके रखते हैं तो सिर्फ वही लोग आपके वीडियो को देख सकते है, जिन लोगो को आपने अपने वीडियो का लिंक शेयर किया है |
Public
अपना वीडियो को पब्लिक पर क्लिक करने के बाद अगर आप नीचे दिए गए पब्लिक बटन को क्लिक कर देते हैं तो आप का वीडियो तुरंत यूट्यूब पर पब्लिक हो जाएगा | अब इस वीडियो को भी व्यक्ति Youtube पर देख सकता है |
Schedule
अगर आप अपने वीडियो को तुरंत पब्लिक नहीं करना चाहते हैं बल्कि कुछ समय बाद जैसे 1 दिन 2 दिन 4 दिन 10 दिन में पब्लिश करना चाहते हैं, तो इस ऑप्शन से आप संबंधित डेट और टाइम पर Schedule कर सकते है | इसी date और time पर आपका video automatic Published हो जायेगा|
निष्कर्ष | Conclusion
इस तरह दोस्तों इस आर्टिकल में हमने यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं (youtube channel kaise banaye) उसको पूरी तरीके से समझा दिया है| इसके साथ ही हमने युटुब पर अपना पहला वीडियो कैसे अपलोड करें उसको भी अच्छी तरीके से आपको समझा दिया है| हमें आशा है कि अब आपको यूट्यूब से बनाने से संबंधित कोई परेशानी नहीं होगी| फिर भी अगर कोई परेशानी होती है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं| या फिर हमारे युटुब चैनल इन पूजा करके अपनी समस्या का तुरंत समाधान कर सकते हैं | हमने अपने यूट्यूब चैनल पर यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं (youtube channel kaise banaye) एवं अपने यूट्यूब चैनल को कैसे ग्रो करें उसके बारे में बहुत से वीडियो बना अपलोड किए हुए हैं| आप उन वीडियो को देख कर अपना यूट्यूब चैनल बड़े आराम से कर सकते हैं| अगले आर्टिकल में हम आपको बतायेगे कि youtube से पैसे कमाने के क्या क्या तरीके है | तो dosto इंतजार करे हमारे अगले आर्टिकल का |
तो दोस्तों यह आर्टिकल आपको कैसा लगा, कमेंट करके जरुर बताएं | पूरा Article पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!
Very nice information sir ,thanks a lot .Keep on writing…..