Mobile se Online Paise Kaise Kamaye | 7 Easy Ways

दोस्तों आज के समय में हर व्यक्ति के पास एक स्मार्टफोन है इस स्मार्टफोन की मदद से आप घर बैठे कोई भी जानकारी  प्राप्त कर सकते हैं अपनी रूचि के अनुसार कोई भी म्यूजिक या वीडियो सुन सकते हैं, ऑनलाइन कुछ भी  खरीद सकते हैं|  लेकिन क्या आप जानते हैं इस स्मार्टफोन से यानी अपने एंड्राइड मोबाइल से आप ऑनलाइन  घर बैठे (How to make money online at home) पैसे भी कमा सकते हैं|  अगर आपको नहीं मालूम है तो इस आर्टिकल में हम आपको “ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए” ( Online Paise Kaise Kamaye ) उसके बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं| 

अक्सर आपने लोगों के मुंह से यह कहते सुना होगा कि मोबाइल से पैसे नहीं कमाए जा सकते हैं, तो दोस्तों वह बिल्कुल पूरी तरीके से झूठ है |  ऐसे लोगों को ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में या तो गलत जानकारी होती है या फिर फ़र्ज़ी या गलत तरीकों का इस्तेमाल करते हैं| जबकि हकीकत यह है कि अगर आप ऑथेंटिक और विश्वसनीय तरीकों का इस्तेमाल करेंगे तो आप ऑनलाइन लाखों रुपए प्रति महीने कमा सकते हैं  लेकिन वह डिपेंड करेगा आपकी मेहनत और आप की लगन और जुनून पर|

 इस आर्टिकल को पूरा पढ़ कर अगर आप 20% – 30% प्रयास करते हैं तो आप बड़े आराम से अपने पॉकेट का खर्च,  छोटे-मोटे कामों के लिए खर्च निकाल सकते हैं|  और अगर आप अच्छे से 70% -80% भी प्रयास कर लिए तो आप बड़े आराम से प्रति महीने 10000 से 20000 रुपए कमा सकते हैं|  लेकिन अगर आप  हिम्मत नहीं हारते है,  लगातार अपना प्रयास जारी रखते हैं तो आप महीने का लाखों रुपए कमा सकते हैं

यहां पर हम “ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए” (Online Paise Kaise Kamaye in Hindi) इसके बारे में जो भी जानकारी दे रहे हैं वह 100% विश्वसनीय एवं  जांचे परखे तरीके हैं|  हजारों लोग इन तरीकों का इस्तेमाल करके घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं

  तो चलिए देर न करते हुए बताते हैं आपको ऑनलाइन पैसे कैसे  कमाने ( india mein Online Paise Kaise Kamaye ) के जबरदस्त तरीके| 

Table of Contents

मोबाइल से पैसे कमाने के लिए क्या-क्या चाहिए?

 दोस्तों मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपके पास निम्न चीजों का होना आवश्यक है 

  • आपके पास एक एंड्रॉयड फोन होना चाहिए
  •  आपके मोबाइल में एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए
  •  आपके पास भारत सरकार द्वारा जारी एक आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, पासपोर्ट इत्यादि होना चाहिए
  •  आपके पास एक बैंक खाता होना चाहिए|

 अगर आपके पास यह चार चीजें हैं तो आप अपने मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं| 

 मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके | Mobile se Online Paise Kamane ke Tareeke

 इस आर्टिकल में हम मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाने के 7 सबसे बेस्ट तरीके (Top 7 ways to Earn Online Money) आपको बताने जा रहे हैं उनमें से जो आपको तरीका अच्छा लगता है उसका प्रयोग आप लोग कर सकते हैं| 

 ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाए | Blogging se Online Paise Kaise Kamaye

 अगर आपको लिखने में रुचि है तो आप ब्लॉगिंग करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं|  ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आप ब्लॉगर पर अपना अकाउंट फ्री में बना सकते हैं इसके लिए आपको एक रुपए का भी इन्वेस्टमेंट नहीं करना पड़ेगा| 

अपना ब्लॉग कैसे बनाएं उसकी जानकारी के लिए नीचे दिए गये अर्टिकल पढ़े |

 ब्लॉग बन जाने के बाद आप इसमें नए-नए आर्टिकल लिख कर डाल सकते हैं|  अगर आपके मन में यह प्रश्न है कि आर्टिकल किस टॉपिक पर लिखे तो हम आपको बता दें कि अपनी पसंद के किसी भी टॉपिक (जैसे कुकिंग, जॉब,  कैरियर गाइडेंस,  कृषि,  सौंदर्य प्रसाधन, ऑनलाइन शॉपिंग, इत्यादि) पर अपना आर्टिकल लिखकर अपने ब्लॉग में डाल सकते है| 

 अपने ब्लॉग में 15 से 20 आर्टिकल पब्लिश करने के बाद आप अपने ब्लॉग को मोनेटाइज  करने के लिए गूगल ऐडसेंस Google Adsense में आवेदन कर सकते हैं|  गूगल ऐडसेंस अप्रूवल मिलने के बाद आपके ब्लॉग पर विभिन्न कंपनियों के प्रचार Advertisement आने लगेंगे जिससे आपकी इनकम शुरू हो जाएगी|  अपने ब्लॉग के ट्रैफिक के अनुसार आप प्रति महीने लाखों रुपए तक बिल्कुल फ्री में  ब्लॉगिंग से कमा सकते हैं|

 नोट-  यहां पर ध्यान देने की बात यह है कि ब्लॉगिंग से आप रातों-रात पैसा कमाना स्टार्ट नही कर देंगे क्योंकि आप लोग जानते होंगे कि अमीर बनने का कोई शॉर्टकट नहीं होता|  ब्लॉगिंग से  आपकी इनकम  शुरू होने में कम से कम 6 महीने तक लग सकते हैं|

 यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए | Youtube Se Online Paise Kaise Kamaye

अगर आपको वीडियो बनाने में इंटरेस्ट है तो आप लोग यूट्यूब पर अनलिमिटेड पैसे कमा सकते हैं|  आज के टाइम का सबसे पॉपुलर वीडियो प्लेटफार्म यूट्यूब ही है|  अगर आप यूट्यूब के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं तो यह एक बेस्ट ऑप्शन आपके लिए हो सकता है|  

 यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए भी आपको अपनी जेब से ₹1 का भी इन्वेस्टमेंट नहीं करना पड़ेगा|  बस इसके लिए आपको अपने एक युटुब चैनल क्रिएट करना है और वीडियो अपलोडिंग करना शुरू कर देना है|

 यहां पर ध्यान देने की बात यह है कि यहां पर भी तुरंत आपकी  इनकम शुरू नहीं होगी क्योंकि यूट्यूब का यह नियम है कि जब तक आपके चैनल पर 4000 घंटे का वॉच टाइम और 1000 सब्सक्राइबर्स नहीं होंगे तब तक आप  मोनेटाइजेशन के लिए आवेदन नहीं कर सकते | 

youtube चैनल कैसे बनाये उसके लिए नीचे गया विडियो देखे |

 यूट्यूब चैनल के लिए मिनिमम Threasold पूरा हो जाने पर आप गूगल  ऐडसेंस में मोनेटाइजेशन के लिए आवेदन करेंगे|  आवेदन करने के बाद यूट्यूब  चैनल की टीम आपके youtube channel को चेक करेंगे कि कोई कॉपीराइट या कम्युनिटी  गाइडलाइंस वायलेशन (Copyright or Community Guidelines Violations) तो नहीं है|  अगर सब कुछ ठीक है तो आपके चैनल का  मोनेटाइजेशन चालू कर दिया जाएगा और आपको वीडियो में विभिन्न कंपनियों के ऐड आना शुरू हो जाएंगे और आपकी  इनकम आना शुरू हो जाएगी | 

 Youtube इनकम आपके वीडियो के Views पर निर्भर करेगी| जैसे ही आपको यूट्यूब चैनल पर $100 हो जाएंगे अगले महीने की 21 तारीख को यह पैसा आपके बैंक खाते में भेज दिया जाएगा| 

 एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कैसे कमाए | Affilate Marketing se Online Paise Kaise Kamaye

 मोबाइल से ऑनलाइन इनकम करने का  एफिलिएट मार्केटिंग भी बेस्ट ऑप्शन है|  विभिन्न कंपनियां (जैसे Amazon, Flipkart, Snapdeal, Paytm, Book My Show, Goibibo, Make My Trip इत्यादि) अपने प्रोडक्ट को Sell कराने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम चलाती हैं|  आपको इन कंपनियों के प्रोडक्ट लोगों को बिकवाने होते हैं  और उसके बदले  यह कंपनियां आपको  एफिलिएट कमिशन लेते हैं|  इस तरीके से आपको प्रोडक्ट बिकवाकर कंपनी के हिसाब से 60% तक कमीशन मिल जाता है |

उदाहरण के लिए समझे, मान लीजिए आपने अपने किसी दोस्त को  amazon.in से एक फ्रिज खरीदने के लिए अपना एफिलिएट लिंक दिया,  मान लीजिए वह फ्रिज ₹15000 का है| आपके दोस्त ने वह फ्रिज ₹15000 में वह खरीद लिया अगर आपको 10 परसेंट का affilate कमीशन मिला तो आप को एक ही बार में ₹1500 की इनकम हो गई | 

 इस तरीके से जितने ज्यादा प्रोडक्ट आप अपने affilate लिंक के माध्यम से Sell करायेगे, उतनी ज्यादा इनकम आपकी बनती जाएगी| 

 दुनिया भर में बहुत से लोग  एफिलिएट मार्किंग से हर महीने लाखों रुपए कमाते हैं|  मैं भी एफिलिएट मार्केटिंग का प्रयोग करता हूं और उससे इनकम करता हूं|

अगर आप  एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो कमेंट करके जरूर बताएं | 

रीसेलिंग से पैसे कैसे कमाए | Reselling se Paise Kaise Kamaye

  वर्तमान में रीसेलिंग से पैसे कमाने का बिजनेस काफी ट्रेंड में है |  गूगल प्ले स्टोर में कई ऐसे App हैं जो आपको Reselling की सर्विस देते हैं|  इन एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके आप अपने मोबाइल से रीसेलिंग का बिजनेस घर बैठे (Online Paise Kaise Kamaye ghar baithe) शुरू कर सकते हैं | इस माध्यम से पैसे कमाने के लिए भी आपको किसी भी प्रकार का कोई इंवेस्टमेंट नहीं करना पड़ेगा|  सिर्फ आपको गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड करना है तो अपना बिजनेस शुरू कर देना है|  सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आपकी तुरंत इनकम शुरू हो जाती है| Reselling  बिजनेस से भी आप लोग घर बैठे अपने मोबाइल से महीने का ₹10000 या उससे ज्यादा भी कमा सकते हैं|


रीसेलिंग बिजनेस कैसे काम करता है | Reselling Business Kaise Kaam Karta hai

रीसेलिंग app में जो प्रोडक्ट मौजूद होते है वो whole Sale रेट पर उपलब्ध कराये जाते है, इसलिए बाकी ऑनलाइन प्लेटफार्म की तुलना में काफी सस्ते मिल जाते है | और आप लोगो को इन प्रोडक्ट को ReSell करना होता है और Resell करने के दौरान अपना कमीशन (5०, 100/-, 5००/- जितना आप चाहें ) जोड़ देते है |

इस काम को आप अपने मोबाइल के माध्यम से व्हाट्सएप, फेसबुक, टि्वटर, टेलीग्राम से कर सकते हैं | जब आप सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्रोडक्ट को लोगों से शेयर करते हैं|  अब जिन लोगों को प्रोडक्ट अच्छा लगता है वह लोग आपसे आर्डर करने के लिए कहते हैं |  आर्डर करते समय आप लोगों को अपना कमीशन ऐड कर देना है|  आर्डर हो जाने के बाद मुंह से कुछ प्रोडक्ट को कस्टमर के घर तक खुद डिलीवरी करेगा|  और जैसे ही ऑर्डर डिलीवर हो जाएगा आपके मीशो अकाउंट में पैसा क्रेडिट हो जाएगा | ऑर्डर डिलीवर के एक हफ्ते बाद आपका पेमेंट आपके बैंक खाते में भेज दिया जाएगा |

Best Reselling Mobile Apps in India 2020

  • Meesho
  • GlowRoad
  • Shop101
  • Shopmatic

इंटरनेट में ReSelling  करने के बहुत सारे मोबाइल ऐप मौजूद हैं लेकिन आपको इन  4 App में किसी से भी भी अपने बिजनेस  की शुरुआत कर सकते हैं| 

 लेकिन इनमें से मैंने Meesho app खुद इस्तेमाल किया हुआ है और यह बिल्कुल टाइम से आपके कमाए हुए पैसे आपके बैंक खाते में भेज देता है |  इसलिए मैं आपको सलाह दूंगा कि आप सबसे पहले Meesho का प्रयोग करें |

 मीशो एप कैसे काम करता है एवं मीशो एप से पैसे कैसे कमाए, उसके लिए यह वीडियो देखें

अपनी फोटो बेच कर पैसे कैसे कमाए | Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye

 अगर आपको अपने मोबाइल से अच्छी-अच्छी फोटो खींचने में रुचि है तो आप अपनी फोटो को इंटरनेट में बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं|  इंटरनेट में कोई ऐसी वेबसाइट है जहां पर आप अपनी फोटो को देखकर बड़े आराम से महीनों का ₹10000 – ₹20000 तक कमा सकते हैं|

अब आपको मन में  यह प्रश्न आ रहा होगा कि आखिर किस तरह की फोटो को हम बेच सकते हैं, कौन हमारी फोटो को खरीदेगा और उनके पैसे क्यों देगा ?

तो सबसे पहले हम आपको बता दें कि आप किसी भी तरह की फोटो को खींच कर बेच सकते हैं बस आपको ध्यान यह देना है कि उस फोटो की क्वालिटी Quality बहुत अच्छी होनी चाहिए | 

दुनिया भर में विभिन्न प्रकार के वीडियो, फिल्म, वेब सीरीज बनती रहती है उनके विभिन्न हिस्सों के लिए कई प्रकार  की फोटो की जरूरत पड़ती है |  अतः जिनको भी इस तरह की फोटो की जरूरत होती है वह सीधा इन फोटो बेचने वाली वेबसाइट के पास जाते हैं और वहां से अपनी जरूरत के हिसाब से फोटो खरीद लेते हैं|  और जिन लोगों ने यह फोटो अपलोड की होती है और उनको पैसे मिल जाते हैं|

इसे भी पढ़े :

 ऑनलाइन फोटो बेचने के लिए कुछ प्रमुख वेबसाइट

  • Adobe Stock
  • Picxy
  • Shutterstock
  • Fotomoto
  • Crestock
  • PhotoShelter

इनमें से किसी भी वेबसाइट का इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो को अपने मोबाइल से खींच कर ऑनलाइन सेल Sell कर सकते हैं और अच्छी खासी इनकम भी कर सकते हैं|  लेकिन शुरुआत में आपको यहां से ज्यादा इनकम नहीं होगी यहां पर भी इनकम करने में आपको थोड़ा सा टाइम लगेगा|  अगर आप उसको प्रोफेशनली रूप से करते हैं और कई सारी वेबसाइट में अपनी फोटो को सेल करते हैं तो निश्चित रूप से आप ₹10000 – ₹20000 तक कमा सकते हैं|

ऑनलाइन ट्यूसन से पैसा कैसे कमाएं | Online Tution / coaching Kaise Padhaye

 अगर आप को बच्चों को पढ़ाने में रुचि है तो आप ऑनलाइन ट्यूशन या कोचिंग भी पढ़ा सकते हैं और उसके बदले आपको हजार से  ₹40000 या ₹50000 तक भी प्रति महीने मिल सकते हैं |  इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है सिर्फ घर बैठे आपको ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाना है |

ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाने के लिए आपको एक कंप्यूटर और वेब कैमरा की जरूरत पड़ेगी |  अगर आपके पास यह है तो आप घर बैठे विभिन्न टीचिंग प्लेटफार्म पर छात्रों को पढ़ा कर अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं | ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाने के लिए आप को संबंधित वेबसाइट में जाकर के रजिस्ट्रेशन करना होगा और उसके बाद अपनी प्रोफाइल को क्रिएट करना होगा|  संबंधित वेबसाइट के एडमिन टीम द्वारा आपकी प्रोफाइल का परीक्षण किया जाएगा और आपका टीचर के रूप में अपॉइंटमेंट कर लिया जाएगा |

 ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण वेबसाइट

मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए App | Mobile se Free me paise kaise kamaye

 अगर आप अपने मोबाइल फोन से तुरंत पैसे कमाना (mobile se Online Paise Kaise Kamaye) चाहते हैं तो आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं|  इंटरनेट पर कई सारे ऐसे मनी अर्निंग ऐप (Money Earning App)अवेलेबल है जो आपको तुरंत इनकम (Instant Earning) करने की सुविधा देते हैं|  इन App से आप ज्यादा बड़ी इनकम तो नहीं कर सकते है लेकिन अपना  पॉकेट खर्च जरूर निकाल सकते हैं |

 मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाने का यह सबसे आसान तरीका है इसके लिए आपको सिर्फ एक एप्लीकेशन इंस्टॉल करना होगा और उस एप्लीकेशन के विभिन्न फीचर्स का इस्तेमाल करके ऑनलाइन इनकम करना होगा|

 ऑनलाइन अर्निंग एप तो आपको बहुत सारे मिल जाएंगे लेकिन उनमें से कुछ पापुलर और Trusted नीचे दिए गए हैं इनमें से जो आपको बेहतर लगे उसका इस्तेमाल कर सकते हैं |

  • Rozdhan
  • TaskBucks
  • EarnTalktime
  • Google Opinion Rewards
  • TrueBalance

इनमें से कुछ Real Cash देते हैं जबकि कुछ Rewards, Gift Voucher & Recharge के माध्यम से पैसा देती है|  इस पैसे को आप अपने Paytm, Bank Account  & Paypal अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं |

निष्कर्ष | Conclusion

 दोस्तों इस आर्टिकल में हमने “मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए” (Mobile Se Paise Kaise Kamaye) इसके बारे में संपूर्ण जानकारी  दी है | हमें आशा है कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए इसके बारे में सारी जानकारी आपको मिल गई होगी | अगर अभी भी कोई आपका क्वेश्चन है तो कमेंट बॉक्स में आप लोग पहुंच सकते हैं|  इनमें से आपको कौन सा तरीका अच्छा लगा कमेंट करके जरूर बताएं | हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे|

 इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए और अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद

 कृपया इस आर्टिकल को शेयर करके अपने मित्रों को भी मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में जरूर बताएं| 

Spread the love

1 thought on “Mobile se Online Paise Kaise Kamaye | 7 Easy Ways”

Leave a Comment