Keypad mobile se paise kaise transfer kare

भारत मे लगभग 40 करोड़ कीपैड मोबाईल फोन उपयोगकर्ता है | और ये सभी देश मे 4G आने के बाद भी डिजिटल पेमेंट से वंचित है | वैसे देखा जाए तो आज टेक्नॉलजी के दौर मे इंटरनेट के जरिए हर काम किया जा सकता है लेकिन अगर आपको किसी के बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना हो और आपका डाटा खत्म हो जाए या आपके पास बिना इंटरनेट वाला keepad वाला फोन है तो आप क्या करेंगे। इन सब को ध्यान मे रखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने फीचर फोन आधारित upi बेस्ड पेमेंट सुविधा की शुरुआत की है | इस सुविधा के जरिए आप किसी को भी बिना इंटरनेट के या अपने साधारण keepad मोबाईल से ऑनलाइन पैसे भेज सकते हैं | इस सुविधा का नाम है UPI123PAY | तो इस आर्टिकल मे हम आपको बताने जा रहे हैं कि इसके जरिए बिना इंटरनेट कनेक्शन के आप अपने relatives को कैसे पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

UPI123Pay क्या है ?

UPI123PAY भारतीय रेजर्व बैंक द्वारा चलाई गई एक ऐसे सुविधा है जिसमे आप बिना इंटरनेट के किसी को भी, कभी भी, अपने साधारण keepad phone से पैसे भेज सकते हैं | यह योजना RBI (भारतीय रिजर्व बैंक) ने 8 मार्च, 2022 को फीचर फोन यूजर्स के लिए नया UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) सिस्टम लॉन्च किया है । RBI द्वारा लॉन्च किए गए इस नए पेमेंटिंग सिस्टम की मदद से यूजर्स छोटी से छोटी राशि का भी भुगतान आसानी से कर सकेंगे।

UPI123Pay फीचर फोन यूजर्स के लिए फिलहाल दो भाषाओं- हिन्दी और अंग्रेजी में उपलब्ध होगा। यूजर्स इसके जरिए पर्सन-टू-पर्सन और पर्सन-टू-मर्चेंट को पेमेंट कर सकेंगे।

अपनी खुद की Photos Online Sell कर पैसे कैसे कमाए

UPI123Pay से पैसे कैसे transfer करे ?

UPI123Pay के जरिए आप 3 simple स्टेप्स मे पैसे transfer कर सकते हैं |

  • Call करो
  • Choose करो
  • Pay करो

लेकिन ध्यान रहे आप इस सुविधा के जरिए पैसे तभी भेज पाएंगे जब आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से लिंक होगा|  अगर आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से लिंक नहीं है तो सबसे पहले अपने होम ब्रांच जाकर एक प्रार्थना पत्र देकर के अपने चालू मोबाइल नंबर को बैंक खाते से लिंक कराएं| बैंक खाता मोबाइल नंबर से लिंक हो जाने के बाद अब आपको ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए यूपीआई पिन सेट करना होगा | चलिए जानते हैं कि आप अपने फोन  से कैसे यूपीआई पिन सेट करेंगे

123Pay के लिए फोन मे upi pin कैसे सेट करें

अपने फोन में UPI पिन सेट करने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन से (*99#) डायल करना होगा। इसके बाद आपके फोन के स्क्रीन पर Welcome to USSD का पॉप अप आएगा, जहां आपको Ok क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके स्क्रीन पर अगर अकाउंट के नाम समेत बैलेंस चेक, मनी ट्रान्सफर आदि जैसे विकल्प आते हैं तो आपको सबसे नीचे दिए गए ऑप्शन UPI PIN पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको Set/Forgot Pin ऑप्शन का चुनाव करना होगा। अब आप अपने डेबिट कार्ड के आखिरी के 6 डिजिट को एंटर करना होगा साथ ही स्पेस देकर कार्ड की एक्सपायरी तारीख भी एंटर करें। इस तरह आप UPI पिन सेट कर सकेंगे।

मोबाईल से ऑनलाइन पैसे कमाने के 7 सबसे बेस्ट तरीके

बिना इंटरनेट UPI से पैसे कैसे भेजें

जब आप अपने फोन मे upi पिन सेट कर लेते हैं तब फिर से आपको (*99#) डायल करना होगा।

इसके बाद आपके फोन के स्क्रीन पर send money, request moeny, balance check, my profile, pending request, transaction and upi पिन वाला मेन्यू आएगा। इसके बाद अगर आपको पैसा ट्रांसफर करना हो तो send money वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आप किसी के भी मोबाइल नंबर, आधार नंबर और बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड के जरिए पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों मै आशा करता हूँ कि अब आप अपने Keypad फोन से ऑनलाइन पैसे transfer करना सीख गए होंगे | अगर अभी भी कोई query है तो कृपया कमेन्ट करकके पूछे |

थैंक्स

Spread the love

1 thought on “Keypad mobile se paise kaise transfer kare”

  1. अगर आप इमेज यूज़ इस आर्टिकल में करते तो और भी अच्छा होता लेकिन कोई नही बहुत अच्छा लिखा है

    Reply

Leave a Comment