Google Task Mate Referral Code: आसान टास्क से ढेरों पैसे कमाओ

Google वर्तमान में भारत में “Task Mate” नामक एक ऐप पर काम कर रहा है या परीक्षण कर रहा है। इस ऐप की मदद से, आप ऐप पर उपलब्ध विभिन्न कार्यों को पूरा करके पैसा कमाते हैं। टास्क मेट ऐप ऐप का बीटा वर्जन है। टास्क मेट अभी कुछ चयनित परीक्षण करने वाले लोगो तक सीमित है। वे लोग जो पैसा कमाना चाहते हैं, नीचे दिए गए लिंक या Google Play स्टोर के माध्यम से टेक मेट ऐप / या एपीके फ़ाइल डाउनलोड कर सकते हैं। यह एप्लिकेशन एक Referral Code / Invitation Code के साथ काम करता है, बिना कोड के, आप साइन अभी टास्क मेट में रजिस्ट्रेशन नही कर सकते है।

Google Task Mate Kya hai | गूगल टास्क मेट क्या है

 टास्क मेट एप गूगल द्वारा बनाया गया बिल्कुल नया ऐप है जो अभी Beeta मोड में है| Beeta  मोड का मतलब है यह ऐप अभी पब्लिक के लिए लांच नहीं हुआ है सिर्फ कुछ सिलेक्टेड Testing करने वाले लोगों के लिए ही लांच किया गया है|  इस ऐप के माध्यम से आप लोग बहुत ही आसान छोटे-छोटे टास्क को पूरा करके अच्छा खासा ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं| 

earn money google task mate

 ऐसा नहीं है कि सिर्फ यही टास्क मेट एप् टास्क को पूरा करके पैसा दे रहा हो, बल्कि मार्केट में उससे पहले और भी कई ऐप टास्क पूरा करके पैसा कमाने वाले ऐप आ चुकी हैं जो वर्तमान में पैसा भी दे रहे हैं | चूँकि यह ऐप  गूगल ने बनाया है इसलिए  इस ऐप को लोग ज्यादा विश्वसनीय मान रहे हैं|

Top 10 Online Survey Jobs to Make Money in India 2020

How to Earn by Task Mate App | टास्क मेट एप से पैसे कैसे कमाए

Google टास्क मेट ऐप में बहुत ही छोटे-छोटे आपको टास्क दिए जाएंगे| इन टास्क को आप बैठ कर, चलते फिरते और खड़े होकर बड़े आराम से कर सकते हैं|  कुछ टास्क नीचे दिए गये उदहारण से आप समझ सकते है |

  • सर्वे कम्पलीट करके
  • ट्रांसलेट करके
  • किसी नजदीकी वस्तु का पता लगा करके
  • ट्रांसक्रिप्शन करके
  • दूकान की डिटेल चेक करके
  • किसी दूकान का फ्रंट फोटो अपलोड करके
  • किसी सेन्टेन्स को रिकॉर्ड करके

इस ऐप में इसी तरीके से छोटे-छोटे आपको टास्क दिए जाएंगे|  जितना ज्यादा आप इस तरह के टास्क को पूरा करेंगे उतना ज्यादा आपके यहां पर इनकम बनती जाएगी |

Goole Task Mate App ko Join Kaise Kare | गूगल टास्क मेट एप को ज्वाइन कैसे करें

गूगल टास्क मेट एप्स को ज्वाइन करना बहुत ही आसान है,  क्योंकि यह अभी बीटा वर्जन में है इसलिए इस में ज्वाइन करने के लिए आपको एक रेफरल कोड की जरूरत पड़ेगी|  इसको आप नीचे दिए गए इस स्टेप में डाउनलोड करके इंस्टॉल करके ज्वाइन कर सकते हैं|

Google Task Mate Referral code
  1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करें, डाउनलोड करते ही ये app ऑटोमेटिक इंस्टॉल हो जाएगा
  2. ऐप खोलें और अपने जीमेल अकाउंट से लॉगिन करें
  3. फिर उपयुक्त भाषा चुनें और जारी रखें पर टैप करें
  4. फिर रेफरल कोड डालें
  5. नियम और शर्तों को स्वीकार करें
  6. आगे बढ़ें पर क्लिक करें
  7. अब आप कई कार्य देख सकते हैं। कार्य पूरा करें और पैसा कमाएं

5 मिनट में वेबसाइट बनाना सीखें

How to withdrawal Money in Task Mate | टास्क मेट app से अपनी बैंक में पैसे कैसे निकाले

Task Mate App में आप जो भी पैसे कमाएंगे उस Paise को आप Paypal या बैंक ट्रांसफर के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट में बड़े आसानी से प्राप्त कर सकते हैं| जब आप कैश आउट करने के लिए तैयार हों,

  •  अपने बैंक अकाउंट या Paypal अकाउंट को task mate app में रजिस्टर करें
  •  प्रोफाइल सेक्शन में जाएं
  •  अब कैश आउट बटन पर क्लिक करें
  •  जितना पैसा आपको  निकाले ना हो उस पैसे को डालें
  •  सबमिट बटन पर क्लिक करें
  •  आपका पैसा 3 से 5 दिन के अंदर आपको बैंक खाते में भेज दिया जाएगा

Google Task Mate App Referal Code / Invitation Code India | गूगल टास्क मेट ऐप रेफेरल कोड

यह task mate app अभी टेस्टिंग मोड में है|  तो शुरुआत में कुछ ही लोगों को इसका Referal Code दिया गया है|  जैसे ही इसका टेस्टिंग पूरा हो जाता है तब इसका रेफरल कोड सभी लोगों को दे दिया जाएगा|

शुरुआत में कंपनी ने एक रेफरल कोड में लिमिट भी लगा रखी है मतलब एक रिफेरल कोड से सिर्फ कुछ ही लोग ज्वाइन कर सकते हैं | कोई भी नया रेफरल कोड अगर प्राप्त होता है तो  उस रेफरल कोड की लिमिट 1 मिनट के अंदर ही समाप्त हो जाती है|  इसलिए जब तक यह app पूरी तरह लांच नहीं हो जाता है तब तक बिना रेफरल कोड कि आप गूगल टास्क मेट app को ज्वाइन नहीं कर पाएंगे|

Referral Code 6: Z9MQP3 (Working)

Referral Code 5: 39DKB4 (Working)

Referral Code 4: L9AEU6 (Expired)

Referral Code 3: 4M7ST9 (Expired)

Referral Code 2: C5HW0A (Expired)

Referral Code 1: JW6K2Q (Expired)

अभी हमें उपरोक्त एक ही रेफरल कोड प्राप्त हो पाया है|  आप इस रेफरल कोड को डालकर गूगल टास्क मेट app को ज्वाइन कर सकते हैं|  लेकिन अगर यह रेफरल कोड  काम नहीं कर रहा है तो कृपया अपने मन से कोई दूसरा गलत रेफरल कोड ना डालें|  क्योंकि गलत रेफरल कोड डालने पर गूगल आपके मोबाइल को ब्लॉक कर सकता है|  कृपालु सूरत कैसे हैं आप अपने मोबाइल में इस ऐप को इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे|

जैसे ही हमें नया रेफरल कोड प्राप्त होता है इसी आर्टिकल में अपडेट कर देंगे,  अतः आप लोग इसी पोस्ट को नियमित रूप से चेक करते रहें|  रेफरल कोड की लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को भी ज्वाइन कर सकते हैं|  या फिर इसी आर्टिकल पर आप अपनी जीमेल आईडी  कमेंट कर सकते हैं|  जैसे हमे नया रेफरल कोड प्राप्त होगा आप ईमेल के माध्यम से आपको भेज देंगे |

Spread the love

1 thought on “Google Task Mate Referral Code: आसान टास्क से ढेरों पैसे कमाओ”

Leave a Comment