Content Marketing Ke Kya Fayde Hai

आजकल कंटेन्ट मार्केटिंग (Content Marketing) अधिक कठिन होता जा रहा है। जितना मेहनत 5 साल पहले आप एक महीने में आर्टिकल मार्केटिंग और ब्लॉग पोस्ट करने मे करते थे। अगर आप उतना ही काम आज करना चाहे तो आपको अधिक मेहनत करनी होगी, और उससे ज्यादा ध्यान आकर्षित करना होगा |

आज, आपके content को और अधिक अच्छा, सरल और अधिक निर्देशित करने की आवश्यकता है। यदि आप content के महत्व पर सवाल उठा रहे हैं, तो इन बिंदुओं को पढे, कि कंटेन्ट अभी भी महत्वपूर्ण क्यों है और कंटेन्ट मार्केटिंग के क्या फायदे है ?

  • सर्च इंजन रैंकिंग में मदद करता है (Helps Search Engine Ranking)

भले ही आज google मे रैंक करना थोड़ा कठिन है, तब भी आपको नियमित रूप से आपको अपने कंटेन्ट (Content Marketing) की मार्केटिंग करते रहना चाहिए | वर्तमान मे आपकी गूगल रैंकिंग चाहे कितनी भी कम हो लेकिन कंटेन्ट मार्केटिंग करने से आपकी गूगल रैंकिंग मे बूस्ट मिलेगा | आपकी रैंकिंग मे सुधार जरूर आएगा |

Content marketing ke fayde
  • अपने दर्शकों की रुचि बनाए रखता है (Keeps Your Audience Interested)

यदि आप चाहते हैं कि आपके दर्शक आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर आएं, तो आपको उनके लिए लगातार कुछ नया कंटेन्ट (Content) डालते रहना होगा। कंटेन्ट सभी प्रकार कई प्रकार का हो सकता है जैसे कि ब्लॉग पोस्ट, लेख, रिपोर्ट, किताबें, गेम, वीडियो और ऑडियो। आपके दर्शकों को हर वक्त कुछ नया कंटेन्ट देने की आवश्यकता होती है, अन्यथा आपके वेबसाइट पर जाने के लिए उनका क्या मतलब है?

  • अपने दर्शकों को सूचित करता है (Informs Your Audience)

कंटेन्ट का उपयोग एक साधन के रूप में किया जा सकता है जिसके द्वारा आप दर्शकों को अपने ब्लॉग के भीतर विभिन्न मुद्दों और समाधानों के बारे में सूचित कर सकते है। सूचनात्मक पोस्ट, लेख लिखकर या सूचनात्मक वीडियो बनाकर आप अपने visitors को कंटेन्ट दे सकते है |

आप चाहे तो समय समय पर आपके विजिटर्स द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी कंटेन्ट के माध्यम से दे सकते है |

  • आपके दर्शकों को जोड़ता है (Engages Your Audience)

सही प्रकार का कंटेन्ट (Content) आपके दर्शकों को मनोरंजन और जानकारी प्रदान करता है इससे वे आपके वेबसाईट या ब्लॉग पर बार बार वापस आते है । यदि आप अपने कंटेन्ट के माध्यम से दर्शकों से कुछ प्रश्न / क्विज करते है जिससे उन्हे आपके साथ उत्तर प्रतिउत्तर करते है, तो यह आपके बीच बान्डिंग को और मजबूत करता है। आप चाहते हैं कि आपके दर्शक आपके साथ रहें, क्योंकि यह आपकी कॉल टू एक्शन के प्रति अधिक संवेदनशील होने में मदद करता है। यदि आप ऐसा कर रहे है तो आप ये मान लो की एक सोने का बेस कीमती अवॉर्ड जीतने जा रहे है |

ये भी पढे : बैकलिंक्स क्या है और वे कैसे काम करते है

  • इसके दर्शकों को प्रेरित करता है (Inspires Your Audience)

कंटेन्ट (Content) का एक बहुत ही महत्वपूर्ण घटक और सुपर महत्वपूर्ण एक “प्रेरणा” है। कंटेन्ट आपके दर्शकों को कार्य करने के लिए प्रेरित कर सकता है। जब आप उनके द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर दे रहे है, या उनको किसी समस्या का solution दे रहे है, तो उनको इससे एक प्रेरणा मिलती है |

  • अपने दर्शकों के साथ वफादारी बनाता है (Builds Loyalty with Your Audience)

लोग उन लोगों से खरीदते हैं जिन्हें वे जानते हैं, पसंद करते हैं और विश्वास करते हैं। नियमित कंटेन्ट बनाने से आपके दर्शकों को महसूस करने में मदद मिल सकती है जैसे कि वे आपको जानते हैं। और एक बार जब आपके दर्शकों को लगता है कि वे आपको जानते हैं, तो वे अधिक वफादार होने लगेंगे | तब आपको अपने अगले प्रोडक्ट को प्रमोट करने में बहुत आसानी होगी। उस टाइम आप जो भी प्रोडक्ट उनको recommend करेगे , वो उनको तुरंत ही खरीद लेगे |

  • आपको प्राधिकरण स्थापित करने में मदद करता है (Helps You Establish Authority)

जब लोग जानते हैं कि आप इस nich मे काम करते है और आप अपने विजिटर्स को बहुत ही importance देते है | तो आपके दर्शक ही आपको प्रमोट करने लगते है | उस व्यक्त सिर्फ आपको उन दर्शकों मे अच्छे से अच्छा content देना है | आपके द्वारा उत्पादित कंटेन्ट जितना अधिक तथ्यात्मक और अच्छी तरह से तैयार की जाती है, उतना ही आपके दर्शक आपको विषय पर एक authorized व्यक्ति के रूप में देखेंगे। और जितना वे तुम्हें एक authority के रूप में देखते हैं, उतना ही वे तुम्हारे साथ जुड़ना चाहते हैं।

  • कंटेन्ट लंबे समय तक रहता है (Content Lives a Long Time)

आज आप जो कंटेन्ट(Content Marketing) प्रकाशित करेंगे, वह भविष्य में बहुत लंबे समय तक आपको अर्निंग करके देगी। यदि आप अच्छी गुणवत्ता की कंटेन्ट बनाते हैं, तो आप आने वाले वर्षों मे भी इसका लाभ उठा पाएंगे।

जब आप अपने कंटेन्ट को ठीक से लिखते और प्रबंधित करते हैं, तो यह आपके जीवन को आसान बना देगा और आपका व्यवसाय बढ़ेगा। यह जानने के लिए कि कैसे एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनाकर अनलाइन इंकम स्टार्ट करे हमारा ये आर्टिकल जरूर पढे और अपना career शुरु करे |

Spread the love

Leave a Comment