Blog Par Traffic Kaise Badhaye: 10 पावरफुल तरीके

इंटरनेट मे हजारों नई websites डेली बनती है और लाखों आर्टिकल्स डेली पब्लिश होते है | दिन पर दिन comptetion बढ़ता जा रहा है और ऐसे मे अगर आपकी नई वेबसाईट है तब तो और ही बड़ी समस्या है, क्युकी नई वेबसाईट को लोग जानते ही नहीं है और गूगल भी नई वेबसाइट को शुरुआत मे ज्यादा weightage नहीं देता है क्युकी नई वेबसाईट की कोई अथॉरिटी ही नहीं होती है | इसलिए आपकी वेबसाईट या ब्लॉग पर ट्राफिक नहीं आता है | और आपके मन मे ये प्रश्न आता है की blog par traffic kaise badhaye

अगर आप गूगल मे सर्च करेगे तो हजारों आर्टिकल्स आपको मिल जायेगे की कैसे वेबसाईट या ब्लॉग ट्राफिक लेकर आए लेकिन उसमे शायद ही कोई technique आपके काम आई हो |

दोस्तों अगर देखा जाए तो साइट मे ट्राफिक लाने का कोई शॉर्टकट नहीं है, इसमे कई चीजों पर आपको काम करना पड़ेगा तभी आप अपनी साइट मे अच्छा खासा ट्राफिक generate कर पायेगे |

इस आर्टिकल मे आपको मै वही powerful technique आपको बताने जा रहा हूँ, जो वास्तव मे काम करती है और जो मैंने अपनी वेबसाईट मे प्रयोग किया है | यकीन माने अगर आप इन तरीकों का प्रयोग करेगे तो निश्चित रूप आप अपनी वेबसाईट मे ट्राफिक बढ़ा पायेगे और आपको how to increase blog traffic for free का उत्तर मिल जाएगा |

Blog Par Traffic बढ़ाने के टॉप 10 तरीके

दोस्तों यहां पर हम आपको ब्लॉग में ट्रैफिक बढ़ाने के लिए 10 तरीके बताने जा रहे हैं| यह सारे के सारे तरीके बिल्कुल फ्री और 100% कारगर है बस आपको प्रयास करने की जरूरत है| तो चलिए शुरू करते हैं और जानते है blog par traffic kaise badhaye

1. Proper Keyword Reserach करें

अक्सर देखा गया है  कि नए ब्लॉगर अपने ब्लॉग बनाने के बाद आर्टिकल लिखने पर व्यस्त हो जाते हैं| जानकारी के अभाव में नए ब्लॉगर,  जिस टॉपिक पर आर्टिकल लिखने वाले हैं उसकी प्रॉपर कीवर्ड रिसर्च नहीं करते हैं| जबकि वेबसाइट में ट्रैफिक लाने के लिए आपको एक प्रॉपर कीवर्ड रिसर्च करनी जरूरी होती है|

 कीवर्ड रिसर्च करने से यह पता चलता है  के जिस टॉपिक पर आर्टिकल आप लिख रहे हैं उस टॉपिक को कितने लोग प्रति महीने गूगल में सर्च कर रहे हैं? आपके टॉपिक से संबंधित कितने आर्टिकल पहले से ही अलग-अलग वेबसाईट द्वारा गूगल में इंडेक्स हुए हैं|  आपके आर्टिकल पर कितना कंपटीशन है,  आपका आर्टिकल गूगल सर्च मे आने के चांस है भी या नहीं

 आर्टिकल लिखने से पहले इन सारी चीजों को जानना बहुत आवश्यक है| अगर आपको लगता है कि हमारा आर्टिकल गूगल में रैंक हो जाएगा,  तभी आप उस टॉपिक पर आर्टिकल लिखें अन्यथा किसी ने टॉपिक का चयन करें|

कीवर्ड रिसर्च करते समय इन चीजों का ध्यान रखें

  • आपके कीवर्ड  का सर्च वॉल्यूम ज्यादा से ज्यादा हो
  • आपके कीवर्ड का में कठिनाई स्तर कम से कम हो
  • अपने niche  से संबंधित रिलेटेड कीवर्ड का प्रयोग करें
  • आर्टिकल में long-tail की वर्ड का प्रयोग करें
  • कीवर्ड रिसर्च करने के लिए किसी अच्छे टूल जैसे ahrefs, semrush, ubbersuggest एवं अन्य विस्वसनीय tool का इस्तेमाल करें|  यह आपको बिल्कुल रियल डाटा उपलब्ध कराते हैं
  • कीवर्ड रिसर्च करते समय गूगल द्वारा सुझाए गए auto suggest एवं auto completed कीवर्ड का इस्तेमाल करें
  • आर्टिकल में अनावश्यक कीवर्ड स्टाफिंग ना करें

2. Long एवं Quality Content लिखे

दोस्तों क्या आप जानते हैं कि आपकी वेबसाइट का आर्टिकल गूगल में rank होने के लिए आर्टिकल की length एवं quality भी बहुत इंपोर्टेंट होती है|  बहुत सारे ब्लॉगर मैंने ऐसे देखे हैं जो अपना आर्टिकल 500 – 600 या 700 शब्दों में समाप्त कर देते हैं| यह भी एक कारण होता है आपके आर्टिकल कब गूगल में रैंक ना होना| 

 SEO कंपनियों के द्वारा दिए गए सुझाव के अनुसार आपके आर्टिकल की लंबाई कम से कम 3000-4000 शब्द होनी चाहिए| लेकिन अगर आप इतने लंबे आर्टिकल लिखने में अपने आप को असहज महसूस कर रहे हैं तो कम से कम 1800-2000  शब्द का आर्टिकल जरूर लिखने की कोशिश करें| 

 लंबा एवं क्वालिटीआर्टिकल लिखने का फायदा यह भी है कि एक तो आपके आर्टिकल की गूगल में रैंकिंग पड़ेगी जिससे आपकी वेबसाइट में ट्रैफिक आएगा|  और दूसरा जो यूजर आपकी वेबसाइट में आपका आर्टिकल पढ़ने आएगा उसको डिटेल से इंफॉर्मेशन मिलेगी,  सारी जानकारियां यूज़र को जब आपकी वेबसाइट में ही मिल जाएंगी तो यूजर दोबारा भी आपकी वेबसाइट को सर्च करके जरूर आएगा|  इससे यूजर और आपके ब्लॉग के बीच एक मजबूत ट्रस्ट बनेगा और वह यूजर आपका नियमित फॉलोवर बन जाएगा और इस तरह आपके ब्लॉग का ट्राफिक बढ़ता जाएगा |

3. Website Loading Speed Fast रखे

जब भी कोई यूजर गूगल में सर्च करके आपकी वेबसाइट तक पहुंचने  की कोशिश करता है और आपकी वेबसाइट का अगर लोडिंग स्पीड बहुत ज्यादा है तो आपकी वेबसाइट काफी देर से खुलेगी| इससे ज्यादातर लोग आपकी वेबसाइट को बंद करके किसी दूसरी वेबसाइट पर चले जाते हैं|  क्योंकि आज के समय में समय के लिए बहुत ही इंपॉर्टेंट होता है कोई  भी व्यक्ति पर क्लिक करने के बाद  इंतजार नहीं करना चाहता है| 

 जब आप की वेबसाइट देर से खुलने के कारण ज्यादा से ज्यादा वापस जाने लगेंगे तो गूगल की नजर में आपके ब्लॉग की रैंकिंग कम हो जाएगी और गूगल आपके आर्टिकल को rank कराना बंद कर देगा|

अपने ब्लॉग की स्पीड चेक करने के लिए GT Metrix, Google Page Speed Insights या PingDom Test की मदद से बिल्कुल फ्री में चेक कर सकते हैं| 

अगर आप की वेबसाइट से 2 सेकंड में फुली लोड हो जाती है तो इसका मतलब आप की वेबसाइट की स्पीड बहुत अच्छी है| लेकिन अगर  ब्लॉग लोड होने में दो  सेकंड से ज्यादा समय लगता है  तो आपको अपने वेबसाइट की स्पीड Optimize करने का प्रयास करना चाहिए|  जितनी ज्यादा आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड होगी उतना आपकी वेबसाइट गूगल रैंकिंग में पीछे होती जाएगी|  गूगल उन्हीं वेबसाइट को rank करता है जिनकी वेबसाइट लोडिंग स्पीड बहुत अच्छी होती है|

वेबसाइट लोडिंग स्पीड को कैसे कम करे

  • अपने ब्लॉग की images को ऑप्टिमाइज करें
  • वेबसाइट की javscript और css  को मिनिफाई करें
  • light weight Theme का इस्तेमाल करें
  • हाई स्पीड वेब होस्टिंग जैसे की Hostinger का इस्तेमाल करें
  • अपनी वेबसाइट में cache प्लगइन का इस्तेमाल करें
  • अपनी वेबसाइट को CDN (Content delivery Network) से जोड़ कर रखें 

4. Search Engine Optimization करे

अपने हिन्दी या अंग्रेजी ब्लॉग मे ट्राफिक बढ़ाने के लिये ब्लॉग को search engine optimization करना जरूरी है | अपने होम पेज को अच्छे सर्च इंजन के अनुसार optimize करे | अपने सभी आर्टिकल को seo optimize करे | आर्टिकल मे हेडिंग, image, video, टेबल, लिस्ट का भरपूर उपयोग करे |

SEO Optimization दो तरह से होता है

  • 1)- On-Page SEO Optimization
  • 2)- Off-Page SEO Optimization

On-Page SEO Optimization कैसे करे

  • इमेज optimize करके ही आर्टिकल मे प्रयोग करे | इमेज के टाइटल टैग और Alt Tag को अच्छी तरह से seo आप्टमाइज़ करे|
  • Keyword Desnsity उचित रखे
  • Keyword Stuffing ना करे
  • Headings मे H1, H2, H3, H4, H5, H6 का सही से प्रयोग करे|
  • Headings मे भी फोकस कीवर्ड का use करे
  • अपने दूसरे आर्टिकल को internal लिंक करे
  • Outbound लिंक का भी प्रयोग करे

Off-Page SEO Optimization कैसे करे

  • अच्छे क्वालिटी dofollow बैकलिंक्स बनाए
  • directory submission करे
  • फोरम वेबसाईट submission करे
  • search engine submission करे
  • social bookmarking करे

5. अच्छी होस्टिंग का प्रयोग करे

अच्छी होस्टिंग भी आपकी साइट का ट्राफिक बढ़ाने म बहुत मददगार होती है | अब आप सोच रह होंगे की कौन सी अच्छी होस्टिंग होती है | तो आप नीचे दिए बिंदुओं को पढे

अच्छी वेब होस्टिंग के गुण

  • web होस्टिंग का uptime अधिकतम होना चाहिए
  • सर्वर का response time fast होना चाहिए
  • वेब होस्टिंग की लोडिंग स्पीड fast होनी चाहिए
  • वेब होस्टिंग मे customer सपोर्ट अच्छा होना चाहिए
  • वेब होस्टिंग मे आपकी वेबसाईट का data secure होना चाहिए
  • 30 Day money back guarante होनी चाहिए

ये सारी चीजे आपको hostinger web hosting मे मिलती है | अतः आप इस कंपनी के होस्टिंग ले सकते है|

ये पढे : भारत के सबसे अच्छी टॉप 3 वेब होस्टिंग

6. Light Weight थीम का use करे

आपको अपने ब्लॉग मे हमेशा light weight थीम का ही प्रयोग करना चाहिए क्युकी इसके प्रयोग से आपका ब्लॉग जल्दी लोड होगा | लोडिंग स्पीड फास्ट होने के कारण गूगल आपके ब्लॉग को रैंकिंग मे वरीयता देगा और आपका ब्लॉग गूगल सर्च मे आएगा जिससे आपके ब्लॉग पर ट्राफिक बढ़ जाएगा और आप अपने ब्लॉग से अच्छी खासी Online Earning कर पायेगे |

wordprss और ब्लॉगर दोनों के लिए बहुत सारी light weight थीम आती है | आपको इन थीम का अपने ब्लॉग मे उपयोग करना चाहिए | wordpress के लिए सबसे अच्छी light weight थीम आप envato market मे चेक कर सकते है और उन्हे जरूरत के अनुसार खरीद सकते है|

7. Social Media का Use करे

ब्लॉग पर ट्राफिक बढ़ाने के लिए आपको सभी सोशल मीडिया जैसे facebook, whatsapp, instagram, twitter, reddit, tumbler, linked in का प्रयोग करना पड़ेगा क्युकी सोशल मीडिया मे अनलिमिटेड ट्राफिक है | सिर्फ आपको जरूरत है उन्हे अपने ब्लॉग मे खींच कर लाने की | इसलिए सभी सोशल मीडिया वेबसाईट मे अपना अकाउंट जरूर बनाए और जो भी नई पोस्ट पर आप अपने ब्लॉग पर पब्लिश करे उन्हे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे |

8. Quality Backlinks बनाएं

आप अपने ब्लॉग के लिए अच्छे क्वालिटी dofollow बैकलिंक्स बनाए| जीतने ज्यादा आपकी वेबसाईट मे quality dofollow बैकलिंक्स होंगे उतना जी ज्यादा आपका ऑफ पेज optimization मजबूत होगा और उतनी ही ज्यादा आपकी google मे रैंकिंग मे बढ़ेगी | इसका परिणाम ये होगा की आपकी वेबसाईट या ब्लॉग पर ट्राफिक आने लगेगा |

हाई क्वालिटी बैकलिंक्स क्या होते है, कैसे बैकलिंक्स बनाते है? और ये कैसे आपकी वेबसाईट के लिए मददगार साबित हो सकते है उसके लिए आप ये आर्टिकल पढे सकते है |

9. अपने Blog मे share button enable करे

अपने ब्लॉग मे सोशल मेडी शेयर बटन लगाकर भी आप अपनी वेबसाईट मे ट्राफिक बढ़ सकते है | शेयर बटन लगाने से फायदा यह होगा की जब भी कोई user आपके वेबसाईट मे आर्टिकल पढ़ने आएगा और उसे अगर आपका आर्टिकल अच्छा लगता है तो वह अपने सभी दोस्तों के साथ आपके आर्टिकल को शेयर कर देगा जिससे आपकी साइट पर न्यू यूजर आयेगे और आपके बलों पर इस तरह ट्राफिक बढ़ता जायेगा |

अपने ब्लॉग मे शेयर बटन लगाना बहुत ही आसान है | wordpress मे jetpack plugin की मदद से आप बड़े आराम से इसको इनैबल कर सकते है |

10. QnA website Join करे

ब्लॉग par traffic बढ़ाने के लिए आपको question answer वेबसाईट जैसे quora आदि को भी जॉइन करना चाहिए | यहाँ पर हजारों लोग अपने अपने प्रश्न का उत्तर जानने के लिए इन QnA वेबसाईट पर आते है |

आपको quora साइट पर अपना एक अकाउंट बनाना होता है | और अपने niche से संबंधित लोगों के प्रश्न के उत्तर देने होते है | उन्ही answer मे अपने ब्लॉग के लिंक को add करना होता है, इससे उस लिंक के माध्यम से आपके ब्लॉग पर ट्राफिक आने लगेगा|

निष्कर्ष

दोस्तों मे इस आर्टिकल मे मैंने आपको वही तरीके बताए है जो वास्तव मे काम करते है और आपको इन पर काम जरूर करना चाहिए | वास्तव मे देखा जाए तो ब्लॉग पर ट्राफिक कैसे लाए, एक बहुत बड़ा प्रश्न है| हजारों ब्लॉगर बड़ी उम्मीद से अपना नया ब्लॉग बनाते है और ब्लॉग मे ट्राफिक ना आने के कारण बीच मे ही छोड़ देते है | पर मै आपको बताना चाहता हूँ की ब्लॉगिंग मे success होने मे टाइम लगता है | रातों रात आप ब्लॉगिंग मे अमीर नहीं बन सकते है, लेकिन अगर आप ईमानदारी और लगातार मन लगाकर काम करते है तो एक दिन आप success जरूर होंगे |

यह आर्टिकल “blog par traffic kaise badhaye” आपको कैसा लगा? कमेन्ट करके आपण राय जरूर दें | धन्यवाद

Spread the love

Leave a Comment