7 Easy Step me Blog Kaise Banaye | ब्लॉग कैसे बनाये

दोस्तों अगर आप भी एक ब्लॉग Blog बनाने की सोच रहे हैं और ब्लॉग बनाकर के अच्छा खासा पैसा Online कमाने की सोच रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं यहां पर हम आपको 7 स्टेप में ब्लॉग कैसे बनाये (blog kaise banaye) इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं | हमें विश्वास है कि यह पोस्ट पढ़ने के बाद आप आसानी से एक ब्लॉग या वेबसाइट बना लेंगे| 

Table of Contents

Blog Kya hai aur ye Kaise Kam Karta hai? | ब्लॉग क्या है और ये कैसे काम करता है ?

दोस्त जब भी आपको किसी चीज के बारे में जानकारी लेनी होती है तो आप सीधा गूगल पर जाते हैं और वहां पर सर्च करते हैं|  सर्च करने के बाद आपके सामने गूगल बहुत सी वेबसाइट आपको दिखाता है उनमें से किसी एक वेबसाइट लिंक में क्लिक कर आप अपनी वांछित जानकारी आसानी से पा लेते हैं| 

 तो यह जो गूगल सर्च रिजल्ट आपको दिखा रहा है यह सारे ब्लॉग ही हैं जो कि दुनिया भर के लोग अपना अपना ब्लॉग बना करके आपको जानकारियां दे रहे हैं और  ब्लॉग बनाकर अच्छी खासी गूगल ऐडसेंस Google Adsense, एफिलिएट मार्केटिंग Affilaite Marketing के माध्यम से ऑनलाइन पैसा कमा रहे हैं| इस तरह जो लोग ब्लॉग लिखते हैं उन्हें ब्लॉगर Blogger कहते हैं और ब्लॉग बनाकर के ऑनलाइन इनकम करने को ब्लॉगिंग Blogging कहते हैं 

जैसे आपने गूगल में लिखा की “Free me blog kaise banaye” तो गूगल आपके सामने बहुत से सर्च रिजल्ट ले करके आता है और इन लिंक में जाकर के आप पढ़ते हैं तो आपका जवाब मिल जाता है | जो ब्लॉगर सबसे यूनिक ब्लॉग लिखता है और अच्छे से SEO (Search Engine Optimisation) कर लेता है उसकी पोस्ट गूगल में सब से ऊपर आती है और सबसे ज्यादा इनकम भी उसी की होती है|  क्योंकि आपकी इनकम आपके ब्लॉग की ट्रैफिक Blog Traffic पर डिपेंड करता है जितना ज्यादा आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक होगा उतना ज्यादा आपकी इनकम होगी| 

Blogging se kitna Paisa kama Sakate hai? | ब्लॉग से कितना पैसा कमा सकते है ?

दोस्तो इंटरनेट की दुनिया में ब्लॉगिंग Blogging एक ऐसा माध्यम है जहां पर आप अपने विचार अपने ब्लॉग में लिखकर दुनिया से शेयर करते हैं और पूरी दुनिया के लोगों की मदद करते हैं उसके बदले आपको  ब्लॉगिंग से एक अच्छी इनकम होती है| दोस्तों जिन लोगों ने ब्लॉगिंग को पार्ट टाइम के रूप में आज से 2 साल पहले शुरू किया था उनकी आज इतनी इनकम हो रही है कि उनको सरकारी नौकरी की जरूरत नहीं है | कई ऐसे ब्लागर हैं जो महीने का ब्लॉगिंग  से प्रति महीने एक लाख, दो लाख, 5 लाख 10 लाख रुपये तक कमा लेते हैं | उनमें से कुछ उदाहरण मैं आपको नीचे दे रहा हूं उनको देखिए और देखिए ब्लॉगिंग Blogging में कितनी बड़ी पावर Power है

John Lee Dumas अपने ब्लॉग  Entrepreneurs On Fire में पिछले 5 सालों से काम कर रहे हैं और इनकी इनकम प्रतिमाह 10 लाख से ऊपर होती है, जो बड़े-बड़े Entrepreneurs का इंटरव्यू लेते हैं और बिज़नेस को कैसे ग्रो Grow करना है उसकी सारी महत्वपूर्ण अपडेट अपने ब्लॉग के जरिए लोगों को देते हैं| 1 दिसंबर 2017 में अपने ब्लॉग से $2,10,291 डॉलर की इनकम Income की है

Check Entrepreneurs On Fire Income Report 

हर्ष अग्रवाल Harsh Agarwal ब्लॉग ShoutmeLoud में पिछले 5 सालों से काम कर रहे हैं यह अपने ब्लॉग में ब्लॉगिंग Blogging एवं ऑनलाइन मनी अर्निंग Online Money Earning के बारे में जानकारी देते हैं| उन्होंने अपने ब्लॉग से फ़रवरी 2018 में $40000 की इनकम की है|

Check ShoutmeLoud Income Report

Pet Flynn अपने ब्लॉग Smart Passive Income में पिछले 8 सालों से काम कर रहे हैं |  वह अपने ब्लॉग पर Smart Passive Income करने के अलग अलग तरीके बताते हैं इन्होंने दिसंबर 2017 में $167553 की इनकम की है| 

Check Smart Passive Income Income Report

दोस्तों वास्तव में ब्लॉगिंग से इनकम की कोई भी सीमा नहीं है जितना आप काम करेंगे उतनी ज्यादा इनकम होगी बशर्ते इसमें आपको लगन, मेहनत और धैर्य से काम करना होगा| अब आपके मन में ये प्रश्न जरुर आ रहा होगा की आखिर ब्लॉग कैसे बनाये blog kaise banaye ?

Blog banane ke liye kya kya jaruri hai | ब्लॉग बनाने के लिए क्या क्या चीजे जरुरी है?

ब्लॉग बनाने के लिए आपके पास एक नॉर्मल लैपटॉप Good Laptop या कंप्यूटर तथा उसके साथ एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन Internet Connection होना जरूरी है|  बहुत से लोग अक्सर यह प्रश्न पूछते हैं कि क्या मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते हैं या ब्लॉग बना सकते हैं तो मैं उनको इतना कहना चाहूंगा की मोबाइल से  एक नॉर्मल ब्लॉग बनाया जा सकता है लेकिन मोबाइल में काम करना बहुत ही आपके लिए डिफिकल्ट Difficult होगा क्योंकि मोबाइल की स्क्रीन छोटी होती है और बहुत से ऐसे Features होते हैं जो आपके मोबाइल पर सपोर्ट नहीं करेंगे|  इसलिए मैं आपको सजेस्ट Suggest करूंगा कि आप लोग एक नॉर्मल लैपटॉप से ही अपनी ब्लॉगिंग करें|

Free Blog Kaise Banaye | Blogging Ke liye Kaun sa Plateform best hai? | फ्री ब्लॉग कैसे बनाये | कौन सा प्लेटफार्म सबसे अच्छा है ?

दोस्तों ब्लॉग बनाने के कई सारे वर्तमान में विकल्प मौजूद हैं लेकिन उनमें से दो प्लेटफार्म सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं |

उनमें से पहला प्लेटफार्म है वर्डप्रेस WordPress

और दूसरा प्लेटफार्म है ब्लॉगर Blogger |  

Blogger Kya hai | ब्लॉगर क्या है ?

ब्लॉगर गूगल का एक कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम CMS है  जिसे गूगल ने 2003 में लांच किया था|  ब्लॉगर में अपना ब्लॉग बनाने के लिए सिर्फ आपको एक जीमेल आईडी Gmail ID की जरूरत होती है बाकी सारी चीजें आपको गूगल द्वारा  प्रदान की जाती है|

लेकिन ब्लॉगर में काम करने पर कुछ फायदे तथा नुकसान है जो कि नीचे  दिए गए हैं|

Blogger me Blog Bnane ke Fayde | ब्लॉगर में ब्लॉग बनाने के लाभ

  •  ब्लॉगर Blogger में  ब्लॉग बनाने से आपके ब्लॉग की पूरी सुरक्षा गूगल द्वारा की जाती है|
  •  ब्लॉगर में ब्लॉग बनाने से आपको ट्रैफिक ज्यादा आने से वेबसाइट के होने की चिंता नहीं रहती है क्योंकि ब्लॉगर में गूगल द्वारा होस्टिंग दी जाती है जोकि अनलिमिटेड ट्रैफिक सहन कर सकती है|
  •  इसमें बनाए गए ब्लॉग के अंत में .blogspogt सब्डोमेन शब्द जुड़ जाता है जिसे आप बाद में कस्टम डोमेन लेकर हटा भी सकते हैं|
  • ब्लॉगर आपको इनबिल्ट ट्रैफिक एनालिटिक्स Inbuilt Traffic Analytics का ऑप्शन देता है जिससे आप अपने ब्लॉग की परफारमेंस Performance रिपोर्ट चेक कर सकते हैं

ये पढ़े : ब्लॉगर में फ्री ब्लॉग / वेबसाइट कैसे बनाये ?

Blogger me Blog Banane ke Nuksan | ब्लॉगर में ब्लॉग बनाने के नुकसान

  • ब्लॉगर Blogger गूगल Google का एक प्रोडक्ट है जिसके कारण आप अपने ब्लॉग के मालिक नहीं रहते| अगर आप अपने ब्लॉग को बढ़ाना Scale Up चाहते हैं तो उसमें आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है|
  • ब्लॉगर में बने ब्लॉग को कस्टमाइज Customise करने एवं यूज Use करने में काफी समस्याएं होती हैं|
  • ब्लॉगर में आपको गूगल की सभी गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य है नहीं तो आपका ब्लॉग तुरंत डिलीट Delete कर दिया जाता है|
  • ब्लॉगर में कस्टम plug-ins को इंस्टॉल नहीं कर सकते| 
  • ब्लॉगर में अपने ब्लॉग को Monetise करते समय एड यूनिट्स Ads Unit लगाते समय भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है

WordPress kya hai ? / वर्डप्रेस क्या है ?

वर्डप्रेस एक non-profit ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा स्थापित किया गया FREE कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम CMS है जिसको लगभग 65% ब्लॉगर प्रयोग करते हैं | वर्डप्रेस में ब्लॉग बनाने से आप अपने ब्लॉग के खुद मालिक होते हैं| यह दो प्रकार के CMS सीएमएस प्रोवाइड करते हैं |

WordPress.com

WordPress.org

यहां पर हम WordPress.org पर फोकस करेंगे क्योंकि WordPress.com  फ्री प्लान के साथ लगभग Blogger.com की तरह ही है|  एवं इसके फीचर्स का लाभ लेने के लिए आपको यहां भी पैसा देना पड़ेगा| 

WordPress.org बिल्कुल आपके अपने घर की तरह है जहां पर आप अपने पूरे घर के मालिक हैं, अगर आपको कुछ इसमें कुछ एक्स्ट्रा चीज की जरूरत होती है तो अपने हिसाब से इसमें आप खरीद सकते हैं|  WordPress.org में लगभग $50 प्रति साल खर्च करके अपने ब्लॉग को बहुत ही अच्छी तरह और प्रोफेशनल रूप से मैनेज कर सकते हैं|

WordPress ke fayde | वर्डप्रेस के फायदे

  • वर्डप्रेस self-hosted ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है जहां पर आप अपने ब्लॉग के खुद मालिक हैं
  • वर्डप्रेस में अपने ब्लॉग की Themes को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते है , इसमें आपको पूरी स्वतंत्रता है
  •  वर्डप्रेस में अपने ब्लॉग को स्केल अप Scale up करने के लिए बहुत से प्लगिंस Plugins अवेलेबल हैं जिनको यूज करके आप आसानी से अपने ब्लॉग में विभिन्न फीचर ऐड कर सकते हैं|
  • अगर कोई आपको प्रॉब्लम आती है तो वर्डप्रेस के हर जगह हजारों वीडियो और अन्य सामग्री अवेलेबल है जो आपकी प्रॉब्लम को तुरंत सॉल्व Solve कर सकते हैं | हमारे Youtube चैनेल AB Digital Info में wordpress के बहुत सारे विडियो मौजूद है |
  • वर्डप्रेस एक फ्री प्लेटफार्म है इसलिए आपको किसी को ₹1 भी देने की जरूरत नहीं है|

WordPress ke Nuksan | वर्डप्रेस के नुकसान

  • वर्डप्रेस एक सेल्फ होस्टेड प्लेटफॉर्म है इसलिए आपको यहाँ Web Hosting बाई Buy करना पड़ेगा
  • वर्डप्रेस में आपको ब्लॉगर की तरह है फ्री डोमेन नहीं मिलता है इसलिए आपको एक कस्टम डोमेन Domain भी बाई करना पड़ेगा
  • वर्डप्रेस ब्लॉग में अपने ब्लॉग की सुरक्षा आपको खुद ही करनी पड़ेगी|
  • WordPress vs Blogger Which is Best ? वर्डप्रेस एवम ब्लॉगर में सबसे अच्छा कौन है ?

उपरोक्त चीजें पढ़ने से आपको यह पता चला होगा कि वर्डप्रेस में भी कई कमियां है तो फिर किस प्लेटफोर्म में ब्लॉग बनाया जाए|

अगर आप मुझसे पूछेंगे वर्डप्रेस और ब्लॉगर में किस में अपना ब्लॉग बनाया जाए कौन सा प्लेटफार्म सबसे अच्छा है तो दोस्तों मैं आपको सजेस्ट करूंगा कि आप वर्डप्रेस में अपना ब्लॉग बनाएं हालांकि इसमें थोड़ा खर्च आएगा लेकिन यकीन माने की ब्लॉगिंग से जितनी आपकी इनकम होगी उसके सामने यह खर्च एक परसेंट भी नहीं होगा और सबसे बड़ा इसका यह फायदा है कि  यह इजी टू यूज़ (Easy to Use) है,  किसी भी कोडिंग (No Coding) की आपको इसमें जरूरत नहीं है सिंपल इंटरफेस (Simple Interface) है और 2020 या आने वाले टाइम के लिए सबसे ज्यादा डिमांड (Most Popular) में है | वर्तमान समय में जितने भी ब्लॉग या वेबसाइट बनती हैं उसमें से  65% वेबसाइट वर्डप्रेस में बनती हैं|  अगर आप अपना एक प्रोफेशनल ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आपको वर्ल्ड प्रेस में अपने ब्लॉग बनाने की शुरुआत करनी चाहिए| आप अधिकतम $100 प्रति साल खर्च करके वर्डप्रेस में एक प्रोफेशनल ब्लॉग बना सकते हैं | 

 यहां पर मैं आपको वर्डप्रेस में किस तरीके से ब्लॉग बनाना (Blog Kaise Banaye) है उसकी पूरी जानकारी देने जा रहा हूं

अगर आप ब्लॉग की सुरक्षा के बारे में सोंच रहे है तो आप फ्री प्लगिंस की मदद से अपने ब्लॉग की सुरक्षा, बैकअप, परफारमेंस सारी चीजें आसानी से कर सकते हैं 

आप लोग बिल्कुल भी चिंता मत करें नीचे मैं डीटेल्ड गाइड (Detailed Guide) आपको प्रोवाइड कर रहा हूं जिसमें मैं सारी चीजें कवर करूंगा| कि किस तरीके से आपको अपने ब्लॉग की सुरक्षा करनी है, कौन-कौन से प्लगिंस हैं , मैं आपको उनकी लिस्ट भी इसी ब्लॉग के अंत में प्रोवाइड कर दूँगा|

दुनिया भर के ब्लॉगरों वर्डप्रेस बहुत पसंद है और मुझे भी वर्ड प्रेस बहुत पसंद है|  क्या आपको वर्डप्रेस पसंद आया?

क्या आपको ” Blog kaise banaye ” इस टॉपिक को पढने में आनंद आ रहा है ? तो चलिए अब जानते है की आप वर्डप्रेस में ब्लॉग (WordPress Blog Kaise Banye) कैसे बनायेगे ?

WordPress Blog Kaise Banaye step by step Guide | वर्डप्रेस ब्लॉग कैसे बनाये

दोस्तों एक प्रोफेशनल ब्लॉग बनाने के लिए आपको कई चरणों से गुजरना पड़ेगा | इस पोस्ट में मैं निम्नलिखित चीजों को कवर करूंगा जो कि ब्लॉग बनाने के लिए बहुत ही आवश्यक है|

  •  अपने ब्लॉग  का निच / क्षेत्र (Niche) कैसे चुने
  •  किस क्षेत्र (Niche) में अपना ब्लॉग बनाना चाहिए
  •  एक अच्छा डोमेन नेम (Domain Name) कैसे खरीदें
  •  एक अच्छी वेब होस्टिंग (Web Hosting) कैसे खरीदें
  •  डोमेन को वेब होस्टिंग से कैसे कनेक्ट करें
  •  वेब होस्टिंग में वर्डप्रेस कैसे इनस्टॉल करें
  •  वर्डप्रेस को कैसे कस्टमाइज करें
  •  वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए कौन सी थीम (Themes) सबसे अच्छी है
  •  वर्डप्रेस ब्लॉग में कौन-कौन से प्लगिंस (Plugins) इंस्टॉल करना जरूरी है
  •  अपने ब्लॉग की सुरक्षा के लिए किन चीजों का ध्यान देना आवश्यक है

[STEP-1]  Blog Niche kaise chune? ब्लॉग निच कैसे चुने ?

दोस्तों एक प्रोफेशनल ब्लॉग बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने ब्लॉग का निच या कैटेगरी चुनना बहुत ही आवश्यक है| निच का मतलब यह है कि जब अपना आप ब्लॉग बनाएंगे उसमें किस तरह के पोस्ट आप डालेंगे| 

 उदाहरण के लिए समझ लें जैसे मेरा यह ब्लॉग एबी डिजिटल इन्फो AB Digital Info आप लोगों को ब्लॉगिंग, यूट्यूब, SEO, एफिलिएट मार्केटिंग एवं पैसिव इनकम Passive Income करने के तरीके के बारे में है |  मैं अपने इस ब्लॉग में इन्हीं चीजों के बारे में आप लोगों को सिखाता हूं एवं उससे संबंधित जानकारियां देता हूं|  इसी तरह आपको भी अपनी एक ब्लॉग की कैटेगरी निर्धारित करनी होगी उसी से संबंधित जानकारी आप अपने ब्लॉग में देंगे| 

 ब्लॉग कैटेगरी का चुनाव करने से पहले आपको इस चीज का ध्यान देना आवश्यक है कि आप जिस कैटेगरी का चुनाव कर रहे हैं उसमें आप अधिकतम कितनी पोस्ट लिख सकते हैं और उस कैटेगरी की पोस्ट लिखने में आपको आनंद आता है या नहीं  क्योंकि जब तक आपको पोस्ट लिखने में आनंद नहीं आएगा, आपका मन नहीं लगेगा तब तक आप अच्छी पोस्ट भी नहीं लिख पाएंगे और अपने ब्लॉग में आप ज्यादा समय तक या लंबे समय तक काम नहीं कर पाएंगे और बीच में ही आपको अपने ब्लॉग को छोड़ना पड़ सकता है|

यहां पर मैं एक चीज और आपको बता दूं कि ब्लॉक की कैटेगरी का चुनाव करते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि उसका भविष्य में डिमांड है या नहीं और आपके ब्लॉग को भविष्य में grow होने के चांस है या नहीं|

एक सही कैटेगरी और उसकी ग्रोथ का पता लगाने के लिए आप Keyword Reseach Tools की मदद ले सकते हैं ये टूल्स आपको बड़े आराम से किसी भी कैटेगरी की ग्रोथ और उसका पोटेंशियल बता देंगे, जिससे आप आराम से उस कैटेगरी को रिसर्च करके अपना ब्लॉग बना सकते हैं इनमें से  कुछ टूल्स फ्री है तथा कुछ Paid है | 

 कुछ Free Keyword Research Tools निम्नलिखित है

  • Ubersuggest
  • WMS Everywhere
ubbersuggest me keyword reaserch kaise kare

कुछ Paid Keyword Research Tools निम्नलिखित हैं

  • Semrush
  • Ahref
semrush keyword reaserch

इन Keyword Reseach Tools की मदद से आप बड़ी आसानी से अपनी कैटेगरी का निर्धारण, उनकी ट्रैफिक और ग्रोथ को देखकर कर सकते हैं| 

किसी भी कैटेगरी की ग्रोथ और परफारमेंस देखने के लिए आपको संबंधित उनकी वेबसाइट में जाना है और वहां पर सिर्फ एक अपनी कैटेगरी से संबंधित नाम या Keyword डालकर सर्च करना है बस एक क्लिक से आपके सामने पूरी जानकारी आ जाएगी

2020 में ब्लॉग बनाने के लिए सबसे ज्यादा पॉपुलर कैटेगरी निम्नलिखित है इन कैटेगरी में आप अपना ब्लॉग पर बनाकर (Blog Kaise Banaye) अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं

  • Travel
  • Education & Career
  • Online Money Earning 
  • Health
  • Fitness and sports
  • Hobbies
  • Food
  • Entertainment
  • Gaming
  • Finance
  • Relationships
  • Family and home
  • Social networks
  • Politics and society

उपरोक्त दी गई सभी केटेगरी ब्लॉग के लिए 2023 में पॉपुलर कैटेगरी है जिसमें अगर अपना ब्लॉग बनाते हैं तो निश्चित रूप से सफल होने के सबसे ज्यादा चांस है |

क्या आपको ” Blog kaise banaye ” इस टॉपिक को पढने में आनंद आ रहा है ? तो चलो अब जानते है की आप अपने ब्लॉग के लिए एक डोमेन कैसे खरीदेगे ?

[STEP-2] Domain Name Kaise Buy Kare? | डोमेन नाम कैसे खरीदें

 अब अगर आपने अपनी कैटेगरी का चुनाव कर लिया है अब आपको अपने ब्लॉग बनाने (Blog Kaise Banaye) के लिए सबसे पहले एक डोमेन नेम की जरूरत होगी

Domain Name kya hai? | डोमेन नाम क्या है ?

 जिस तरह आप अपने घर में रहते हैं और अगर आपके घर कोई मेहमान आना चाहे तो उसको अपने घर का पता देना पड़ेगा तभी वह मेहमान आपके घर तक आ सकता है  मतलब आपके घर का एक यूनिक एड्रेस होता है|  ठीक उसी प्रकार जब आप अपना ब्लॉग बनाते हैं तो आपके ब्लॉग का भी एक यूनिक एड्रेस Unique Address होता है इसी एड्रेस के द्वारा दुनिया भर के लोग आपके ब्लॉग तक पहुंच पाते हैं और आप अच्छी खासी इनकम कर पाते हैं तो आपके इस ब्लॉग एड्रेस को भी डोमेन नेम कहते हैं

 उदाहरण के लिए अपने गूगल का नाम जरूर सुना होगा तो गूगल का एड्रेस www.google.com  एक डोमेन नेम है | 

 उसी प्रकार आपको अपने ब्लॉग के लिए एक डोमेन नेम बाई Buy करना पड़ता है|

Important Points before Buying a Domain Name | डोमेन नाम खरीदने से पहले महत्वपूर्ण सावधानियां

एक अच्छा डोमेन नेम खरीदने के  पहले आपको कुछ चीजों पर ध्यान देना आवश्यक है जोकि निम्नलिखित है

  • आपका डोमेन नेम आपकी कैटेगरी से मैच करना चाहिए जैसे कि आपने अपनी कैटेगरी ऑनलाइन पैसे कमाने से संबंधित रखी है तो आपके डोमेन नेम में भी पैसे कमाने से संबंधित शब्द आना चाहिए |  तो यहां पर उदाहरण के लिए मैं आपको बता दूं कि कुछ इस तरीके से अपने डोमेन नेम रख सकते हैं

Onlinemoney.com

Passingincome.in

Makemoney.com

  • आपका डोमेन नेम यूनिक एवं Cachy होना चाहिए  जिससे कि किसी को भी  सिर्फ आपके डोमेन नेम से आपके ब्लॉग की कैटेगरी का पता चल जाए और उसे आपका डोमेन नाम आसानी से याद हो जाए|
  •  कोशिश करें कि आपके डोमेन नेम छोटा हो, लंबे नाम वाले डोमेन नेम अच्छे नहीं माने जाते हैं|  इसके लिए आप 2 शब्दों का डोमेन नेम इस्तेमाल करें तो ज्यादा बेहतर होगा 
  • आपका डोमेन नेम सिंपल एवं आसानी से समझने योग्य होना चाहिए, जिससे किसी को भी आसानी से वह याद हो जाए और उसको आपके  ब्लॉक की जानकारी भी हो जाए
Domain Name kaha se khareede | डोमेन नाम कहा से खरीदें

डोमेन नेम खरीदने के लिए बहुत सी वेबसाइट मौजूद हैं उनमें से जो सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं| 

Godaddy.in

Hostinger.in

Namecheap.com

ये पढ़े : Top 3 Best Web Hosting in India 2023

दोस्तों वैसे तो डोमेन कहीं से भी आप ले सकते हैं लेकिन डोमेन लेने से पहले दो चीजों का विशेष ध्यान रखें

 डोमेन नेम कम रेट में जहां भी मिले वहां से परचेज करें

 डोमेन कंपनी का सपोर्ट सिस्टम अच्छा होना चाहिए

 यह दो चीजें जहां आपको मिले वहां से आप डोमेन नेम परचेज कर सकते हैं|  इन दोनों बिंदुओं की दृष्टि से गो डैडी GoDaddy सबसे अच्छा डोमेन रजिस्ट्रार है|  यह डोमेन रजिस्ट्रार की सबसे बड़ी कंपनी है और सबसे अच्छी सर्विस देता है| यहाँ पर कम रेट में डोमेन मिल जायेगा और सपोर्ट सिस्टम भी बहुत अच्छा है |

  मैंने अपने दो ब्लॉग के लिए डोमेन नेम गोडैडी से ही खरीदे हैं|   इस वेबसाइट abdigitalinfo.com का डोमेन भी गोडैडी से ही खरीदा गया है |

Godaddy se Domain kaise khareede | गोडैडी से डोमेन नाम कैसे खरीदे

यहां पर दोस्तों मैं आपको गोडैडी से डोमेन खरीदने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बता रहा हूं सबसे पहले आप गो डैडी की वेबसाइट में जाएं

फिर ऊपर दिए गए मेनू बार में डोमेन को क्लिक करें, 

 आपके सामने डोमेन सर्च की विंडो ओपन हो जाएगी यहां पर जिस नाम से आप को डोमेन खरीदना हो उस नाम (Keyword)  को डालकर सर्च करें

अब आपके डोमेन नाम से संबंधित सर्च रिजल्ट देखने को मिलेंगे जो नाम आपने डाला होगा उस नाम से संबंधित डोमेन आपको दिखाए जाएंगे|  अगर आपके नाम से पहले कोई भी दो मैंने नहीं खरीदा गया है तो आपके डोमेन नेम के सामने अवेलेबल लिखा होगा और उसको आप खरीद सकते हैं|  और अगर उस नाम से पहले ही डोमेन खरीदा जा चुका है तो फिर आप उस डोमेन नेम को नहीं खरीद सकते हैं आपको नीचे दिए गए सजेशंस से कोई एक उपयुक्त डोमेन को चुनना होगा उसे ही खरीदना होगा या फिर आप कोई दूसरा नाम डाल कर भी देख सकते हैं अगर उस नाम से डोमेन नेम अवेलेबल है तो उस डोमेन को आप लोग खरीद सकते हैं | डोमेन नेम चुनते समय एक्सटेंशन का भी विशेष ध्यान रखें आप अपने पसंद से .com .in .org .info को डोमेन एक्सटेंशन ले सकते हैं परंतु सबसे ज्यादा जो पॉपुलर है वह डॉट कॉम .com एक्सटेंशन है

 डोमेन नेम अवेलेबल हो जाने पर आपको Add to Cart  पर क्लिक करना है| उसके बाद Continue to Cart  पर क्लिक करना है

domain name kaise buy kare

 गो डैडी कुछ अलग से अपने प्रोडक्ट आपको सजेस्ट करेगा इनमें से अगर कुछ आपको चाहिए तो आप इन्हें भी सेलेक्ट कर सकते हैं अदर वाइज No Thanks  पर क्लिक  ऑप्शन चुनकर Continue to Cart  मैं क्लिक कर आपको आगे बढ़ जाना है

godaddy domain name buy kaise kare

अब आप वह समय चुने, जितने साल के लिए आप डोमेन लेना चाहते हैं|  डोमेन कम से कम 1 साल के लिए लिया जा सकता है|  और 1 साल पूरा होने के पहले पहले आपको इसको Renewal भी कराना पड़ता है अगर आप अपने डोमेन का रिन्यूअल नहीं कराते हैं तो आपकी वेबसाइट बंद हो जाएगी|  आप अपनी सुविधा अनुसार 1 साल 2 साल 3 साल का डोमेन खरीद सकते हैं | अब आप नीचे दिए गए Checkout  पर क्लिक करें

domain kaise khareede

अब यहां पर आपको लॉगइन करना है अगर आपका पहले से गोडैडी पर अकाउंट है तो आईडी और पासवर्ड डालकर के लॉगिन करें अन्यथा क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करें| अकाउंट क्रिएट करते समय आप अपना यूजरनेम और पासवर्ड भली-भांति याद कर लें एवं डायरी में नोट कर के रख लें क्योंकि भविष्य में इसकी आपको जरूरत पड़ेगी | यहां पर आप गूगल और फेसबुक के माध्यम से भी लॉगिन कर सकते हैं

godaddy account kaise banaye

अब इस पेज में आपको क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई, नेट बैंकिंग, वॉलेट के माध्यम से पेमेंट करना है| पेमेंट सक्सेसफुल होने के बाद आपका डोमेन नेम Buy हो जाएगा| 

godaddy me payment kaise kare

अब आपको समझ में आ रहा होगा की आखिर ब्लॉग कैसे बनाये (Blog Kaise Banaye) ? अगर आ रहा है तो आगे पढ़े ? अब हम इस अर्टिकल में जानेगे की वेब होस्टिंग क्या है और इसे कैसे खरीदे ?

[STEP-3] Web Hosting Kaise Kharide | वेब होस्टिंग कैसे खरीदें ?

दोस्तों डोमेन नेम खरीद लेने के बाद आपको वेब होस्टिंग खरीदना पड़ता है|  अब अगर आप वेब होस्टिंग नहीं जानते कि यह क्या होता है कि आप नीचे दिए गए आर्टिकल में समझ सकते हैं|

Web hosting kya hai | वेब होस्टिंग क्या है ?

दोस्तों वेब होस्टिंग इंटरनेट में एक ऐसी जगह होती है जहां पर आप अपने ब्लॉग की सभी फाइलें सुरक्षित रखते हैं आप अपने ब्लॉग में जो भी आर्टिकल लिखेंगे उसमें जो भी फोटो, टेक्स्ट, वीडियो होगा वह सारी चीजें वेब होस्टिंग में सुरक्षित रखी रहती हैं | कहने का मतलब आप की वेबसाइट का पूरा डाटा वेब होस्टिंग में इकट्ठा रहता है जब भी आप के ब्लॉग में कोई यूजर आता है और संबंधित पोस्ट को क्लिक करता है उससे संबंधित जो भी फोटो फाइलें, वीडियोस होते हैं वह उस यूजर को तुरंत आपके वेबसाइट पर दिख जाती हैं इस पूरे प्रोसेस में बहुत ही कम समय लगता है हालांकि यह आपके ब्लॉग की स्पीड पर भी डिपेंड करता है इसलिए वेब होस्टिंग खरीदते समय स्पीड का विशेष ध्यान रखें किस होस्टिंग कंपनी पर हमें अच्छी स्पीड मिलेगी |

Web hosting kitne prakar ki hoti hai | वेब होस्टिंग कितने प्रकार की होती है ?

वेब होस्टिंग मुख्यतः चार प्रकार की होती है

Shared web hosting

VPS or Dedicated Web Hosting

Cloud Web Hosting

WordPress Web Hosting

Shared web hosting kya hai | शेयर्ड वेब होस्टिंग क्या है

दोस्तों यह नए ब्लॉगर के लिए यह सबसे अच्छी web hosting होती है इसमें 1 सर्वर को कई लोगों में बांट दिया जाता है और सब को थोड़ा थोड़ा Space दे दिया जाता है|  इस प्रकार की वेब होस्टिंग 50,000 से 60,000 विजिटर प्रति महीने तक सहन कर सकती है जो कि नए ब्लॉगर के लिए पर्याप्त है इस आर्टिकल में Shared web hosting के बारे में विस्तार से जानेंगे

VPS or Dedicated Web Hosting kya hai | वीपिएस या डेडिकेटेड वेब होस्टिंग क्या है ?

दोस्तों इस वेब होस्टिंग में आपको एक पूरा सर्वर Allot कर दिया जाता है जो सिर्फ आपके वेबसाइट के लिए ही होता है|  ठीक इसी प्रकार वीपीएस यानी वर्चुअल प्राइवेट सरवर डेडीकेटेड सर्वर की एक कॉपी होती है जो सब चीजों के लिए इस्तेमाल होता है|

यह वेब होस्टिंग ऑन लोगों को लेना चाहिए जिनकी वेबसाइट या ब्लॉग पर कुछ महीने एक लाख से ज्यादा का ट्रैफिक आता है

ये भी पढ़े – ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, जाने 7 बेहद आसान तरीके

Cloud Web Hosting kya hai | क्लाउड वेब होस्टिंग क्या है ?

यही वेब होस्टिंग क्लाउड पर आधारित होती हैं  इसमें आपकी वेबसाइट का सारा डाटा क्लाउड पर सुरक्षित रहता है|  लेकिन यह वेब होस्टिंग काफी ज्यादा महंगी होती है जो कि सारे नए ब्लॉगर इसको Afford नहीं कर सकते हैं |

WordPress Web Hosting kya hai | वर्डप्रेस वेब होस्टिंग क्या है ?

यह वर्डप्रेस वेब होस्टिंग सभी वेब होस्टिंग कंपनी द्वारा प्रदान की जाती है ताकि वर्डप्रेस ब्लॉगर्स अपनी साइट को एक आदर्श मूड में अनुकूलित कर सकें।

परंतु वर्डप्रेस वेब होस्टिंग, शेयर्ड होस्टिंग की तुलना में महंगी होती है और आप वर्डप्रेस वेब होस्टिंग की सारी चीजें शेयर्ड होस्टिंग के माध्यम से कुछ plug-ins  को इस्तेमाल करके प्राप्त कर सकते हैं|

 इसलिए मेरा सजेशन ही है कि आप लोग शुरुआती दौर में से शेयर्ड वेब होस्टिंग के साथ अपना ब्लॉग शुरू (Blog Kaise Banaye) करें|  इस आर्टिकल में शेयर्ड होस्टिंग के बारे में पूरी जानकारी आपको दे रहा हूं

Best Hosting Kaise khareede | अच्छी होस्टिंग कैसे खरीदें ?

अगर वास्तव में देखा जाए तो वेब होस्टिंग प्रदान करने वाली 50 से ज्यादा कंपनियां हैं परंतु अच्छी सर्विसेज एवं तुलनात्मक रेट के हिसाब से देखा जाए तो मुझे सिर्फ तीन कंपनियां पसंद आई है|  आप इनमें से किसी भी कंपनी के साथ अपनी वेब होस्टिंग कर सकते है 

Hostinger

Site Ground

Blue Host

लेकिन इनमें  मुझे सबसे ज्यादा Hostinger पसंद आई, पिछले 5 सालों से मैं Hostinger को प्रयोग कर रहा हूं | मेरी तीन वेबसाइट होस्टिंगर पर होस्टेड है यह वेबसाइट भी Hostinger पर ही होस्टेड है|

क्या आप जानते हैं मुझे Hostinger क्यों पसंद है?

  •  होस्टिंगर का सपोर्ट सिस्टम बहुत अच्छा है इसमें 74/7/365 चैट सपोर्ट फीचर अवेलेबल है जिससे अगर आपको कोई परेशानी आती हो तो तुरंत उसका समाधान हो जाता है
  • यकीन मानो  होस्टिंगर के इतनी अच्छी और सबसे सस्ती होस्टिंग आपको कहीं नहीं मिलेगी  इसीलिए मैं अपनी वेबसाइट में होस्टिंगर का यूज करता हूं आप भी  अपने ब्लॉग की शुरुआत होस्टिंगर के साथ करें
  • होस्टिंगर नए  ब्लॉगर के लिए उपयोग करने में बहुत हीआसान है
  •  होस्टिंगर आपकी वेबसाइट के लिए 99.9%  अप टाइम Uptime की गारंटी देता है | इसका मतलब आपकी वेबसाइट हमेशा लाइव रहेगी
  •  होस्टिंगर में बनी वेबसाइट की स्पीड बहुत अच्छी होती है, होस्टिंगर आपकी वेबसाइट को एक सेकेंड से भी कम में लोड कर देता है  जिसके कारण गूगल भी आपके ब्लॉग को रैंकिंग में सपोर्ट करता है
  •  इंडिया की सबसे सस्ती होस्टिंग कंपनी है इसमें आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है, मात्र ₹59 प्रति महीने से आप अपना होस्टिंग खरीद सकते हैं
  •  इसमें आपको 30 दिन मनी बैक गारंटी भी मिलती है,  अगर आपको होस्टिंगर की होस्टिंग पसंद नहीं आती है तो आप 30 दिन के अंदर बिना कोई कारण बताए अपना पैसा वापस ले सकते हैं 
  • होस्टिंगर आपको फ्री में SSL सर्टिफिकेट प्रदान करता है जिससे आपकी वेबसाइट की सुरक्षा होती है
  •  होस्टिंगर में होस्टिंग लेने का एक या भी बड़ा फायदा है आपको अलग से डोमेन लेने की जरूरत नहीं पड़ती है होस्टिंगर आपको फ्री में एक डोमेन देता है
  •  होस्टिंगर आपको LiteSpeed Cache प्लगइन भी देता है जिससे आपकी वेबसाइट स्पीड और ज्यादा बढ़ जाती है
  •  भविष्य में अगर आप अपनी शेयर्ड वेब होस्टिंग को क्लाउड में या अन्य होस्टिंग प्लान में अपग्रेड करना चाहे तो इसमें किसी भी प्रकार की कोई सेटिंग्स की जरूरत नहीं होती है 

क्या यहाँ तक आपको ” Blog kaise banaye ” इस टॉपिक को पढने में आनंद आया ? अगर हाँ तो इस आर्टिकल के नीचे कमेंट करके अपने विचार जरुर साझा करें ?

तो चलो अब जानते है की आप अपने ब्लॉग के लिए होस्टिंगर में होस्टिंग कैसे खरीदेगे ? यहाँ पर मैं नीचे पूरा स्टेप बाय स्टेप जानकारी आपको दे रहा हूं

सबसे पहले आप होस्टिंगर Hostinger की वेबसाइट में जाएं और  होस्टिंग ऑप्शन के अंदर शेयर्ड होस्टिंग Shared Hosting चुने

अगर आप नीचे दिए गए लिंक से होस्टिंग खरीदते है तो आपको 70% + 7% = 77% डिस्काउंट मिलेगा | अतिरिक्त 7% डिस्काउंट प्राप्त करने के लिए ABDIGITALINFO इस कूपन कोड का प्रयोग करे |

अब इसमें जो भी प्लान लेना हो उस प्लान के मुताबिक Add to Cart पर क्लिक करें |  मेरा सजेशन है कि आप प्रीमियम वेब होस्टिंग के साथ जाएं क्योंकि इसमें आप एक ही Hosting के अंदर 100 वेबसाइट बना सकते हैं तथा इसमें फ्री डोमेन भी आपको मिलेगा|  सिंगल वेब होस्टिंग की तुलना में प्रीमियम वेब वेब होस्टिंग में आपको बहुत ज्यादा फीचर्स भी मिलेंगे| लेकिन अगर आपको सिर्फ 1 ही वेबसाईट या ब्लॉग बनाना है तो आप single web Hosting ले सकते है |

hostinger shared web hosting plans

अब आप कितने समय की होस्टिंग लेना चाहते हैं उस ड्यूरेशन Duration को चुने, अगर आपको फ्री डोमेन मिल रहा है तो नीचे ऑप्शन दिख रहा होगा वहां से अपना डोमेन नेम सर्च करके उसको भी सेलेक्ट कर ले एवं Checkout Now पर क्लिक करें

free domain with hosting

अब यहां पर आपको अपना अकाउंट क्रिएट करना है इसमें आपका नाम ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करें इस ईमेल आईडी और पासवर्ड को सुरक्षित रख लें क्योंकि आपको इसकी भविष्य में जरूरत पड़ेगी|  अगर आपका पहले से अकाउंट है तो आप लॉगिन करें

hostinger me account kaise banaye

यहां पर आप दिए गए विभिन्न माध्यमों से अपना ऑनलाइन पेमेंट करें|  पेमेंट सक्सेसफुल हो जाने के बाद आपकी  होस्टिंग परचेज Purchase हो जाएगी

hostinger me payment kaise kare

Great, You have now successfully Purchased your web hosting

क्या आपको “ब्लॉग कैसे बनाये” (Blog Kaise Banaye) आर्टिकल समझ में आया ? तो अब चलते है सबसे महत्वपूर्ण स्टेप की ओर, जो की है डोमेन को होस्टिंग से कैसे जोड़े ?

[STEP-4] Domain ko hosting se Kaise Connect kare | डोमेन को होस्टिंग से कैसे जोड़ें ?

डोमेन और होस्टिंग Buy कर लेने के बाद अब आपको डोमेन को होस्टिंग से जोड़ना पड़ेगा क्योंकि आपने डोमेन गोडैडी पर खरीदा है और होस्टिंग होस्टिंगर पर खरीदी है|  अगर आप  डोमेन और होस्टिंग दोनों एक ही कंपनी से खरीदते हैं तो आपको डोमेन को होस्टिंग से जोड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी |  तब सीधे आपको अपनी होस्टिंग में वर्डप्रेस इंस्टॉल करना है| 

 अगर आप डोमेन और होस्टिंग अलग-अलग खरीदी है तो फिर इसको ध्यान से कनेक्ट करें अन्यथा सीधे WordPress इंस्टॉल करें

  डोमेन होस्टिंग से जोड़ने के लिए आपको सबसे पहले अपने होस्टिंग अकाउंट को लॉगिन कर लेना है साथ ही  जिस कंपनी पर आपका डोमेन है , वहां पर भी अपने अकाउंट को लॉगइन कर लेना है|  इसमें ज्यादा कोई बड़ा काम नहीं करना है सिर्फ अपने होस्टिंग कंपनी से नेमसर्वर को कॉपी कर  डोमेन वाली कंपनी की लॉगिन में जाकर नेम सर्वर को  चेंज करना है |

गोडैडी वेबसाइट पर नेमसर्वर बदलने के लिए नीचे दिए गए  Steps को फॉलो करें

Goto Godday Website > Login> My Products> Check Domain Name> DNS>NameServers

godaddy dns name server
change godaddy name server

 Hostinger में नेमसर्वर जानने के लिए और उसको कॉपी करने के लिए नीचे दिए गए Steps को फॉलो करें

Goto hostinger.in > login> select hosting >Accounts>Deatils>NameServers

hostinger name server

अब होस्टिंगर से यह दोनों नेमसर्वर बारी-बारी से कॉपी करके गोडैडी के नेमसर्वर में पेस्ट करें|  नेम सर्वर सक्सेसफुली चेंज हो जाने के बाद आपकी वेबसाइट  खुलने लगेगी

[STEP-5] Hosting me WordPress Kaise Install Kare | वर्डप्रेस कैसे इनस्टॉल करें

अब आपको अपनी होस्टिंग में वर्डप्रेस को इंस्टॉल करना है क्योंकि सारा काम आपको वर्डप्रेस से करना है इसलिए आपको वर्डप्रेस को इंस्टॉल करना जरूरी है नहीं तो आप अपने ब्लॉग में कोई भी आर्टिकल नहीं लिख पाएंगे|  नीचे दिए गए Step कप Follow करके आप आराम से वर्डप्रेस को इंस्टॉल कर सकते हैं|  अगर कोई समस्या उसमें होती है तो आप लोग हमारे youtube चैनल AB Digital Info से वीडियो को भी देख सकते हैं| 

WordPress इंस्टॉल करने के लिए आपको नीचे दिए गए STEP  को Follow करें

Goto hostinger.in > login> select hosting > website >Auto Installer

hostinger me wordpress kaise install kare

अब वर्डप्रेस को सेलेक्ट करें

hostinger me wordpress 5.5 kaise install kare

अब पर दी गई सारी डिटेल्स को ध्यान पूर्वक भरे एवं अपनी एडमिनिस्ट्रेटर यूजरनेम एवं पासवर्ड को सुरक्षित डायरी में नोट करके रख ले|  यह यूजरनेम एंड पासवर्ड आपको हमेशा काम आएगा |  अब इंस्टॉल पर क्लिक करें|  इस तरह आपका ब्लॉग में व्हाट्सएप इंस्टॉल हो जाएगा|  अब आपको अपने वर्डप्रेस लॉगइन करके आर्टिकल पब्लिश्ड करना है|

hostinger me wordpress installation demo

[STEP-6] SSL Kaise install kare | SSL कैसे इनस्टॉल करें

 आपको अपने ब्लॉग में SSL इंस्टॉल करना जरूरी है क्योंकि यह आपकी वेबसाइट को हैकर द्वारा किए गए अटैक से बचाता है तथा आपकी वेबसाइट को सुरक्षित रखता है| नीचे दिए गए वीडियो की मदद से उसको आप आराम से इंस्टॉल कर सकते हैं|

क्या यहाँ तक आपको ” Blog kaise banaye ” इस टॉपिक को पढने में आनंद आया ? अगर हाँ तो अब जानते चलते है अंतिम स्टेप की ओर जानते है की wordpress में आप लॉग इन कैसे करेगे ?

[STEP-7] WordPress me login kaise kare | वर्ड प्रेस में लॉग इन कैसे करे

वर्ड प्रेस में लॉगिन करने के लिए आपको एड्रेस बार में अपनी वेबसाइट का डोमेन नेम इंटर करना है और उसके बाद wp-admin या login शब्द लगाना है|  उदाहरण के लिए आप नीचे दिए गए डेमो  को देखें |

मान लीजिए आप की वेबसाइट का नाम www.makemoney.com  है तो आपको वर्ड प्रेस में लॉगिन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक को एड्रेस बार में डालना होगा उसके बाद आपका वर्ड प्रेस डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा|

www.makemoney.com/wp-admin

www.makemoney.com/login 

उपरोक्त दिए गए किसी भी लिंक से आप अपनी वर्ड प्रेस डैशबोर्ड में लॉगिन कर सकते हैं और अपनी पोस्ट लिख सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं|

तो इस तरह से आप “ब्लॉग कैसे बनाये” (Blog kaise Banaye) के पूरे 7 स्टेप सीख लिये | लेकिन अभी आपका काम ख़त्म नही हुआ है | एक प्रोफेशनल ब्लॉग बनाने के लिए कुछ चीजे अभी करना बाकी है | तो चलिए आगे बढ़ते है और जानते है की वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए बेस्ट थीम्स कौन कौन सी है ?

WordPress ke liye Best Themes | वर्ड प्रेस के लिए सबसे अच्छी थीम्स कौन सी है ?

अगर आपने यहां तक पूरा प्रोसेस कर लिया है तो इसका मतलब है कि आपने अपना ब्लॉग बना लिया है और आपको ब्लॉग कैसे बनाये (Blog Kaise Banaye) समझ में आ गया होगा लेकिन एक प्रोफेशनल ब्लॉग बनाने के लिए आपको कुछ अच्छी थीम की भी जरूरत होती है|  एक थीम ही आपकी वेबसाइट की पूरी डिजाइन करती हैं कि किस तरह आपकी  वेबसाइट या ब्लॉग दिखेगा, किस तरह उसमें क्या चीजें कहां पर होंगी |

 वैसे तो wordpress में बहुत सी थीम है लेकिन कुछ अच्छी वर्डप्रेस थीम के नाम मैं आपको बता रहा हूं आप इनमें से किसी का भी प्रयोग अपने उपयोग के लिए कर सकते हैं या अपने पसंद से कोई भी थी इंस्टॉल कर सकते हैं

Most Popular themes for Blog | 2023 में ब्लॉग के लिए अच्छी थीम्स

  • GeneratePress
  • Astra
  • OceanWP

उपरोक्त दी गई  तीनों थीम्स अच्छे हैं लेकिन मैं अपने ब्लॉग में जनरेट प्रेस थीम का प्रयोग करता हूं|  यह वेबसाइट भी जनरेट प्रेस थीम पर बनी है|   यह फ्री और पेड दोनों रूप में अवेलेबल है लेकिन आपका काम फ्री में चल जाएगा, अगर आपको जरूरत पड़ती है तो आप Paid थीम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं

WordPress Plugins for wordpress | वर्ड प्रेस ब्लॉग के लिए बेस्ट प्लगिन्स

 एक अच्छा प्रोफेशनल ब्लॉग बनाने (Blog Kaise Banaye) के लिए आपको कुछ प्लगिंस की भी जरूरत पड़ेगी जो  जो आप को वर्ड प्रेस में फ्री में मिल जाती है कुछ plug-ins पेड भी होती हैं अगर आपको उनकी जरूरत पड़ती है तो आप उनको Buy कर सकते हैं| 

FreeWordpress Plugins for Blog

Secruity Plugin: Akismate Anti Spam & Jetpack

यह प्लगइन आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की सुरक्षा करती है|  इसमें बहुत सारे फीचर्स अवेलेबल है |  इसका प्रयोग करने के लिए wordpress.com में आपको अकाउंट बनाना पड़ेगा और उसको इस प्लगइन से जोड़ना पड़ेगा|

Akismate Anti Spam Plugin आपकी वेबसाइट में किए गए Spam कमेंट को रोकती है जो Bot द्वारा आटोमेटिक किए जाते हैं यह प्लगइन भी आपके वेबसाइट की सुरक्षा करती है

SEO Plugin: Yoast Seo & RankMath

यह दोनों plugins आप के ब्लॉक को गूगल में Rank कराने में मदद करती है इसमें से किसी भी प्लगइन का आप इस्तेमाल कर सकते हैं|  यह दोनों प्लगइन आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं हालांकि इनका Paid वर्जन भी अवेलेबल है

Cache Plugin: W3 Total cache/WP Rocket 

यह दोनों प्लगइन आपके वेबसाइट की स्पीड बढ़ाने में मदद करती है

Image Optimizer : ShotPixel Image Optimizer

अगर आप अपने ब्लॉग में फोटो का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी वेबसाइट की स्पीड कम हो जाती है इसलिए यह प्लगइन आपको फोटो को  Optimise करके वेबसाइट  की स्पीड बढ़ाने में मदद करती है

Website Backup Plugin: UpDraft Plus

यह प्लगइन आपकी वेबसाइट का पूरा बैकअप रखती है अगर दुर्घटना बस अब की वेबसाइट को कोई हैक कर लेता है या आपकी वेबसाइट क्रैश हो जाती है तो इस प्लगइन की मदद से आप अपनी वेबसाइट को 5 मिनट में फिर से इंस्टॉल कर सकते हैं

Final Words

तो दोस्तों इस Article में मैंने एक ब्लॉग को बनाने के लिए जो भी आवश्यक चीजें होती हैं सारी चीजें मैंने इस आर्टिकल में कवर कर दी है मुझे पूरा विश्वास है कि अब आपके प्रश्न ब्लॉग कैसे बनाये (blog kaise banaye) का हल मिल चूका होगा और अब अपना एक वर्डप्रेस ब्लॉग बड़े आराम से बना लेंगे|  अगर आपको अपने किसी भी स्टेप में कोई प्रॉब्लम आती हो तो आप नीचे इसी आर्टिकल में कमेंट करके पूछ सकते हैं या हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर सकते हैं|  इसके अलावा वेबसाइट बनाने से संबंधित पूरा ट्यूटोरियल हमारे यूट्यूब चैनल पर भी अवेलेबल है वहां पर भी आप किसी भी समस्या का हल तुरंत वीडियो के माध्यम से पा सकते हैं | अगर फिर भी आपको अपना ब्लॉग बनाने में समस्या होती है तो आप हमसे अपनी वेबसाइट भी बनवा सकते है | इसके लिए आप हमारी इस ईमेल आईडी [email protected] पर मेल करे |

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं |

 धन्यवाद

Spread the love

20 thoughts on “7 Easy Step me Blog Kaise Banaye | ब्लॉग कैसे बनाये”

Leave a Comment